script

रामदास घाटी रेलवे क्रॉसिंग पर सड़क कम गड्ढे ज्यादा

locationग्वालियरPublished: Oct 20, 2020 01:34:15 am

विनय नगर से कोटेश्वर मंदिर की ओर जाने वाले लोगों को इस समय भारी मुसीबत से गुजरना पड़ रहा है। इस समय की अधिकांश सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं …

cms-1

रामदास घाटी रेलवे क्रॉसिंग पर सड़क कम गड्ढे ज्यादा

ग्वालियर. विनय नगर से कोटेश्वर मंदिर की ओर जाने वाले लोगों को इस समय भारी मुसीबत से गुजरना पड़ रहा है। इस समय की अधिकांश सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। क्योंकि बारिश के बाद शहर की सड़कों की और दुर्दशा हो गई है। सबसे ज्यादा समस्या बिजली घर से कोटेश्वर मंदिर तक की स्थिति ज्यादा खराब है। यहां बड़े-बड़े गड्ढे होने से इस रोड से निकलने वाले लोगों का बुरा हाल है।
अक्सर लोगों यहां से गुजरने वाले लोगों के साथ हादसे भी होते रहते हैं। फिर भी जिम्मेदार लोग आंख मूंदकर बैठे रहते हैं। ऐसा नहीं है कि इस रोड से जिम्मेदार लोग निकलने नहीं हैं। फिर भी इस रोड पर काफी समय से खुदी सड़क और धूल से वहां के दुकानदार और रहवासी दिनभर उड़ रही धूल के कारण परेशान रहते हैं। यहां के स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने भी इस खराब सड़क के बारे जिम्मेदारों को बताया फिर भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं देते। ज्यादा कहने पर कहते हैं जब समय आएगा तब काम हो जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो