बुलट से आए बदमाश महज 3 मिनिट में डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार
- दिनदहाड़े लूट की वारदात से सनसनी
- पीएनबी (PNB) के कियोस्क सेंटर में लूट
- सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुए बदमाश, तलाश जारी

ग्वालियर. ग्वालियर में मंगलवार की दोपहर बेखौफ बदमाशों ने लूट की एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। घटना मुरैना के गोपालपुरा की है जहां पीएनबी (PNB) के कियोस्क सेंटर से बदमाश संचालक पर कट्टा अड़ाकर 1.5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। बीच बाजार दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। कियोस्क सेंटर में हुई लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
3 मिनिट में डेढ़ लाख रुपए की लूट
बदमाशों ने महज 3 मिनिट के अंदर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। कियोस्क संचालक धर्मेन्द्र परमार के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे वो कियोस्क सेंटर पर बैठे हुए थे तभी दो नकाबपोश बदमाश सेंटर में दाखिल हुए। एक बदमाश ने उनके सीने पर कट्टा अड़ा दिया और दूसरे बदमाश ने पास ही रखे बैग से रुपए निकालकर अपनी जैकेट में भर लिए और सेंटर का शटर गिराकर फरार हो गए। धर्मेन्द्र के मुताबिक बदमाश 15 लाख 50 हजार हजार रुपए लूटकर ले गए हैं। कियोस्क सेंटर में हुई लूट की वारदात का पता चलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरु की।
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
कियोस्क सेंटर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तस्वीरें सेंटर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि तीन बदमाश एक बुलेट से आए थे। दो बदमाश सेंटर के अंदर गए और तीसरा बदमाश बाहर बुलट स्टार्ट करके खड़ा हुआ था और साथियों के निकलते ही उन्हें लेकर फरार हो गया। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश कर रही है।
देखें वीडियो- चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी का वीडियो
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज