ग्वालियर

रंगरैलियां मानने होटल में आनलाइन बुक कराए थे कमरे

कोचिंग जाने की कहकर घर से निकले छात्र-छात्राएं होटल शिवम में रंगरैलियां मनाते पकड़े गए।

ग्वालियरSep 24, 2019 / 01:59 am

Avdhesh Shrivastava

रंगरैलियां मानने होटल में आनलाइन बुक कराए थे कमरे

ग्वालियर. कोचिंग जाने की कहकर घर से निकले छात्र-छात्राएं होटल शिवम में रंगरैलियां मनाते पकड़े गए। मौजमस्ती करने के लिए छात्र-छात्राओं ने रॉक्सी टॉकिज के पास स्थिम शिवम होटल में ऑनलाइन कमरे बुक किए थे। लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई और जब कमरे खुलवाए तो यह माजरा सामने आया। पुलिस को देखकर वे पुलिस के हाथ पैर जोडऩे लगे। बाद में पुलिस ने उनके माता पिता को बुलाया पकड़े गए युवक युवतियों को उनके हवाले किया। पुलिस ने होटल संचालक पर भी कार्रवाई की।
क्राइम ब्रांच टीआइ दामोदर गुप्ता ने बताया होटल रॉक्सी टॉकीज के पास होटल शिवम को खंगालने का टास्क मिला था। टिप थी स्टार प्लाजा में होटल शिवम और एचआरएन हैं। इनमें युवक-युवतियां चुपचाप कमरे बुक कर आते हैं। इसलिए सोमवार शाम को क्राइम ब्रांच ने दोनो होटलों को सर्च किया। इसमें एक में तो कुछ नहीं मिला जबकि शिवम होटल के पांच कमरे लोकल आइडी पर बुक थे। उन्हें खुलवाया तो कॉलेज और स्कूल के छात्र-छात्राएं मिले। उनसे होटल में रुकने की वजह पूछी तो सकपका गए, जब परिजन के मोबाइल नंबर और पता पूछा तो जोड़ों ने कान पकड़ लिया। बोले- घरवालों को पता चल गया तो फंस जाएंगे क्योंकि उन्हें नहीं पता कि हम यहां हैं। इन लोगों ने खुलासा किया गर्लफ्रेंड से मुलाकात ऑनलाइन कमरे बुक कराए थे। घर से कोचिंग और पढऩे के बहाने निकले थे यहां आ गए। इन लोगों की कोशिश थी पुलिस परिजन से शिकायत नहीं करे, लेकिन पुलिस ने सबके माता पिता को फोन कर पूछा कि उनके बच्चे कहां है, फिर सच बताया तो कुछ परिजन होटल पर पहुंच गए। होटल मैनेजर आमिर खां ने बताया कि मालिक परवेज के कहने पर लोकल आइडी पर होटल के कमरे बुक करता है। खुलासे पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Home / Gwalior / रंगरैलियां मानने होटल में आनलाइन बुक कराए थे कमरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.