ग्वालियरPublished: Sep 13, 2023 05:53:01 pm
Ashtha Awasthi
ग्वालियर। 2000 रुपए के गुलाबी नोटों को चलन से बाहर करने का निर्णय सरकार ने 20 मई को लिया था, जिसके अंतर्गत इन बड़े नोटों को 30 सितंबर तक बैंकों में जाकर बदलने व जमा करने की मोहलत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने दी है। एक ओर जहां इस सरकारी मोहलत के नजदीक आने से पूर्व ही बाजारों से जहां 2000 रुपए के नोट चलन से बाहर होने लगे हैं।
वहीं शहर की धार्मिक संस्थाओं और मंदिरों की बंद तिजोरियों और दान पेटियों को भी अब खोलना होगा। यदि समय रहते इन्हें खोला नहीं गया तो दानदाताओं की ओर से पेटियों में बंद 2000 रुपए के नोट बेकार हो जाएंगे। कई दानदाता पूर्व में भी इस तरह के बड़े नोट दान पेटियों में डाल चुके हैं।