scriptRs 2000 notes will have to be deposited in banks before 30 September | 30 सितंबर से पहले बैंकों में जमा करने होंगे 2000 के नोट, मंदिरों में खोली जाएंगी दान पेटियां | Patrika News

30 सितंबर से पहले बैंकों में जमा करने होंगे 2000 के नोट, मंदिरों में खोली जाएंगी दान पेटियां

locationग्वालियरPublished: Sep 13, 2023 05:53:01 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

ग्वालियर। 2000 रुपए के गुलाबी नोटों को चलन से बाहर करने का निर्णय सरकार ने 20 मई को लिया था, जिसके अंतर्गत इन बड़े नोटों को 30 सितंबर तक बैंकों में जाकर बदलने व जमा करने की मोहलत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने दी है। एक ओर जहां इस सरकारी मोहलत के नजदीक आने से पूर्व ही बाजारों से जहां 2000 रुपए के नोट चलन से बाहर होने लगे हैं।

capture_1.png
2000 note

वहीं शहर की धार्मिक संस्थाओं और मंदिरों की बंद तिजोरियों और दान पेटियों को भी अब खोलना होगा। यदि समय रहते इन्हें खोला नहीं गया तो दानदाताओं की ओर से पेटियों में बंद 2000 रुपए के नोट बेकार हो जाएंगे। कई दानदाता पूर्व में भी इस तरह के बड़े नोट दान पेटियों में डाल चुके हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.