ग्वालियर

जय श्रीराम के नारों से नाराज हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत

जब उनकी अगवानी के लिए पहुंचे लोगों ने वहां जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। नारे लगते ही भागवत पलटे और कहा कि कोई नारे नहीं लगाएगा और आगे निकल गए

ग्वालियरDec 12, 2017 / 11:23 am

Gaurav Sen

ग्वालियर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को रेलवे स्टेशन पर उस समय नाराज हो गए जब उनकी अगवानी के लिए पहुंचे लोगों ने वहां जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। नारे लगते ही भागवत पलटे और कहा कि कोई नारे नहीं लगाएगा और आगे निकल गए। इस बीच मीडिया ने उनसे सवाल भी किए लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं की। भागवत यहां संघ के प्रांत प्रचारक यशवंत इंदापुरकर की बेटी के विवाह में शामिल होने आए थे।

विवाह में भागवत के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , हरियाणाके राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री शामिल हुए। संघ के प्रांत प्रचारक यशवंतराव इंदापुरकर के यहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां आए। वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत और हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी सहित कई वरिष्ठ नेता पहुंचे और वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

 

वीआईपी के लिए रोके रास्ते, लोग बोले- हमें भी जाना है शादी में
ग्वालियर। शादियों की भरमार और उनमें वीआईपी विजिट की वजह से सोमवार शाम को शहर की सड़कें जाम हो गईं। कई जगहों पर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक को रेंगकर चलना पड़ा। एक विवाह समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी भी शामिल हुए है। जिके चलते रास्ता रोकने पर कई जगह लोगों की पुलिस से चिकचिक भी हुई। वाहन चालकों का कहना था उनके घर में भी शादी है। बारात दरवाजे पर पहुंचने वाली है। शगुन का कुछ जरुरी सामान लेने के लिए स्टेशन बजरिया जाना पड़ा था, अब पुलिस ने रास्ता रोक लिया है। उनकी मजबूरी कोई समझ रहा है। शिंदे की छावनी, छप्परवाला पुल, नदी गेट, इंदरगंज चौराहा, ऊंट पुल, गश्त का ताजिया, हनुमान चौराहा, नई सड़क, रोशनीघर, दाल बाजार, लोहिया बाजार, जिंसी नाला और एमएलबी रोड पर स्थिति काफी अस्त व्यस्त रही।

हमे भी शादी में जाना है
संघ प्रमखु भागवत का काफिला निकालने के लिए नदी गेट पर ट्रैफिक को रोका गया था, यहां कुछ वाहन चालकों की ट्रैफिक पुलिस से कहासुनी हो गई। वाहन चालकों का कहना था उनके घर में भी शादी है। बारात दरवाजे पर पहुंचने वाली है। शगुन का कुछ जरुरी सामान लेने के लिए स्टेशन बजरिया जाना पड़ा था, अब पुलिस ने रास्ता रोक लिया है। उनकी मजबूरी कोई समझ रहा है। पुलिस कह रही है वीआईपी का काफिला निकल जाएगा उसके बाद ही जाने देंगे।र्

गोला का मंदिर, मुरार तक जाम
रात करीब ९ बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान भी विमान से ग्वालियर पहुंचे, उन्हें भी झांसी रोड पर विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आना था। सीएम के काफिला रवना हुआ तो गोला का मंदिर चौराहा, सूर्य नमस्कार चौराहा, आकाशवाणी और मोटल तानसेन तिराहा सहित राजमाता चौराहे और माधवनगर गेट से एजी पुल पर आने वाला ट्रैफिक रोका गया। इससे भी जाम की स्थित हो गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.