scriptडीन पद की भर्ती प्रक्रिया पर बवाल | Ruckus over the recruitment process for the post of Dean | Patrika News

डीन पद की भर्ती प्रक्रिया पर बवाल

locationग्वालियरPublished: Jan 17, 2020 11:31:19 pm

Submitted by:

Puneet Shriwastav

बैठक में मचा हंगामा, अधीक्षक ने एमटीए को बताया अवैध

MTA told the recruitment process against the rules

डीन पद की भर्ती प्रक्रिया पर बवाल

पुनीत श्रीवास्तव@ ग्वालियर। जीआरएमसी डीन के पद को लेकर खींचतान में शुक्रवार को जेएएच अधीक्षक और एमटीए (मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन) के पदाधिकारियों में टकराव हो गया। बखेड़ा डीन की सीधी भर्ती प्रक्रिया के विरोध में एमटीए की बैठक में हुआ। मीटिंग धोबीघाट पर जेएएच कैम्पस में थीं।
इसमें अधीक्षक डा. अशाोक मिश्रा भी आ गए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीन की सीधी भर्ती प्रक्रिया को नियम विरुध और सिर्फ चुनिंदा लोगों को फायदा देने वाला बताकर उंगली उठाई। कहा कि भर्ती प्रक्रिया में गलत है इसमें स्वशासी चिकित्सा शिक्षकों को बाहर रखा गया है।
नियम तो सबके लिए बराबर होना चाहिए। मसले पर अधीक्षक डा.मिश्रा भी ताल ठोककर एमटीए के सामने आ गए। उन्होंने एमटीएम के पदाधिकारियों को अवैध बताकर कहा कि संस्था सिर्फ प्रशासन पर दवाब बनाने के लिए चलाई जा रही है।
जो लोग डीन की सीधी भर्ती प्रक्रिया पर उंगली उठा रहे हैं उन्हें इसके बारे में जानकारी ही नहीं है। उनसे आकर मिलें वह नियमों समझाएंगेे। संभागायुक्त ने डीन पद के लिए २० जनवरी को होना साक्षात्कार भी स्थगित कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो