ग्वालियर

प्रदेश के किसानों के दो लाख तक के कर्जे शीघ्र होंगे माफ : कृषि मंत्री

sachin yadav statement on karj mafi : प्रदेश में ऋण माफी की बड़ी योजना लागू हुई है तो वह प्रदेश की वर्तमान सरकार ने लागू की है

ग्वालियरOct 22, 2019 / 04:48 pm

monu sahu

प्रदेश के किसानों के दो लाख तक के कर्जे शीघ्र होंगे माफ : कृषि मंत्री

ग्वालियर। प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश के किसानों के दो लाख तक के कर्जे शीघ्र ही माफ होंगे। यादव मंगलवार को ग्वालियर आए हुए थे तभी उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में ऋण माफी की बड़ी योजना अगर लागू हुई है तो वह प्रदेश की वर्तमान सरकार ने लागू की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में अब तक 2000000 किसानों के साथ हजार करोड़ रुपए के ऋण माफ किए हैं।
चंबल का सितारा था यह नेता, गांव से लेकर विधानसभा तक ऐसा रहा सफर, जानें

उन्होंने कहा कि जिन किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए हैं उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है उनके कर्ज माफी शीघ्र की जाएगी। प्रदेश के पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कर्ज माफी पर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सिंधिया जी ने गलत क्या कहा है यह बात सही है कि अभी तक 50,000 रुपए तक के ऋण माफ हुए हैं लेकिन अब शीघ्र ही इसका दायरा प्रदेश सरकार बना रही है और इसके लिए प्रदेश सरकार कदम उठा रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वचन पत्र के अनुसार अपने वचन को पूरा करेगी।
स्वास्थ्य मंत्री बोले आप लोग निडर होकर काम करें, पीछे मैं खड़ा हूं, फिर सामने आई ये सच्चाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.