script

सहारा अस्पताल पर प्रशासन की कार्रवाई, तोडफ़ोड़ में प्रशासन और स्टाफ में झड़प

locationग्वालियरPublished: Dec 06, 2019 03:25:34 pm

Submitted by:

monu sahu

सहारा अस्पताल पर प्रशासन की कार्रवाई, की तोडफ़ोड़, कोर्ट का स्टे मिलने के बाद रोकी कार्रवाई

Sahara Hospital action by Administration in gwalior

सहारा अस्पताल पर प्रशासन की कार्रवाई, तोडफ़ोड़ में प्रशासन और स्टाफ में झड़प

ग्वालियर। शहर के प्रसिद्ध सहारा अस्पताल पर प्रशासन और नगर निगम ने मिलकर शुक्रवार की दोपहर को कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कई बार प्रशासन और अस्पताल के डॉक्टर, मरीज व नर्स की आपस में झड़प भी देखी गई। साथ ही कई बार डॉक्टर और स्टाफ नर्स ने कार्रवाई न करने की गुहार भी लगाई लेकिन प्रशासन ने एक नहीं सुनी और कार्रवाई कर दी। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारी और फोर्स मौजूद रहा।
आप विधायक के गलत काम करते हो, मैं कोई बैठक नहीं करूंगा

बता दें कि सहारा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. एएस भल्ला है। जिन्होंने हाल ही में अन्य डॉक्टरों के साथ मिलकर प्रशासन पर अस्पताल में दखलअंदाजी समेत कई कंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद प्रशासन की तरफ से भी 24 घंटे में ही कमिश्नर कोर्ट के आदेश पर सहारा समेत शहर के 11 नामी अस्पतालों को नोटिस थमा दिए गए थे। लेकिन सहारा अस्पताल की तरफ से कोई जबाव नहीं मिलने पर ही यह कार्रवाई की गई। हालांकि कार्रवाई के करीब आधा घंटे बाद ही कोर्ट का स्टे मिलने के बाद प्रशासन और नगर निगम ने सहारा अस्पताल पर कार्रवाई रोक दी।