scriptSamples of eight reputed firms of the city failed | अग्रवाल पिसाई केन्द्र की लाल मिर्च और कुचिया एसोसिएट से लिया घी का नमूना निकला अवमानक | Patrika News

अग्रवाल पिसाई केन्द्र की लाल मिर्च और कुचिया एसोसिएट से लिया घी का नमूना निकला अवमानक

locationग्वालियरPublished: Nov 12, 2022 12:56:36 am

Submitted by:

Dharmendra Trivedi

-शहर की आठ प्रतिष्ठित फर्मों के सेंपल हुए फेल

अग्रवाल पिसाई केन्द्र की लाल मिर्च और कुचिया एसोसिएट से लिया घी का नमूना निकला अवमानक
अग्रवाल पिसाई केन्द्र की लाल मिर्च और कुचिया एसोसिएट से लिया घी का नमूना निकला अवमानक
ग्वालियर। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई के दौरान लिए गए शहर की प्रतिष्ठित फर्मों के नमूने अवमानक, असुरक्षित और मिथ्याछाप निकले हैं। इन आठों फर्मों से अगस्त से अक्टूबर के बीच सेंपलिंग की गई थी। सेंपलिंग के बाद सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए थे। शुक्रवार को इन नमूनों की रिपोर्ट आई। इसमें ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित अग्रवाल पिसाई केन्द्र और नई सड़क पर संचालित कुचिया एसोसिएट से लिया गया अमूल घी का नमूना असुरक्षित और अवमानक निकले हैं। इनके साथ ही अन्य फर्मों के सेंपल भी फेल हुए हैं। इन सभी फर्मों के खिलाफ प्रकरण बनाकर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम,2006 के अंतर्गत न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.