ग्वालियरPublished: Nov 06, 2022 04:59:28 pm
Ashtha Awasthi
ग्वालियर के एक्सपोर्ट हब के रूप में चयन से बढ़ जाएगा निर्यात
ग्वालियर। अब हमारे यहां की सेंड स्टोन टाइल्स को विदेशों में नई पहचान मिलेगी। प्रदेश सरकार ने एक्सपोर्ट हब के रूप में 3 शहरों में से ग्वालियर, देवास और सीहोर का चयन किया। ग्वालियर की सेंड स्टोन टाइल्स को एक्सपोर्ट के रूप में चुना गया है। पहले से सेंड स्टोन टाइल्स का निर्यात होता आ रहा है लेकिन एक्सपोर्ट हब में शामिल करने से इसके निर्यात में बढ़ोतरी आएगी।