scriptSangeet University will conduct ATKT special exam to benefit students | छात्रों को लाभ देने संगीत विवि कराएगा एटीकेटी विशेष परीक्षा छात्रों को फायदा | Patrika News

छात्रों को लाभ देने संगीत विवि कराएगा एटीकेटी विशेष परीक्षा छात्रों को फायदा

locationग्वालियरPublished: May 12, 2023 06:26:56 pm

Submitted by:

Rahul Thakur

बैच २017 के फेल छात्रों को डिग्री पूरी करने का दिया जाएगा अंतिम अवसर

छात्रों को लाभ देने संगीत विवि कराएगा एटीकेटी विशेष परीक्षा छात्रों को फायदा
छात्रों को लाभ देने संगीत विवि कराएगा एटीकेटी विशेष परीक्षा छात्रों को फायदा
ग्वालियर. राजा मानङ्क्षसह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ने स्नातक के 2017 बैच के फर्स्ट, थर्ड, फिफ्थ और सेवंथ सेमेस्टर के एटीकेटी के छात्र-छात्राओं को राहत दी है। विवि प्रशासन ऐसे छात्रों की विशेष एटीकेटी परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन कॉलेजों से किस सेमेस्टर में कितने छात्र हैं, जिनकी एटीकेटी होने के कारण डिग्री पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे छात्रों का ब्योरा मंगाया जा रहा है। इससे यूजी के सैकड़ों छात्रों का साल खराब होने से बच जाएगा, जिनकी एटीकेटी होने के कारण डिग्री पूरी नहीं हो सकी है। छात्रों को डिग्री पूरी करने के लिए विवि द्वारा यह अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। बता दें कि जीवाजी विवि भी उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर एटीकेटी छात्रों की विशेष परीक्षा कराने जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.