छात्रों को लाभ देने संगीत विवि कराएगा एटीकेटी विशेष परीक्षा छात्रों को फायदा
ग्वालियरPublished: May 12, 2023 06:26:56 pm
बैच २017 के फेल छात्रों को डिग्री पूरी करने का दिया जाएगा अंतिम अवसर


छात्रों को लाभ देने संगीत विवि कराएगा एटीकेटी विशेष परीक्षा छात्रों को फायदा
ग्वालियर. राजा मानङ्क्षसह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ने स्नातक के 2017 बैच के फर्स्ट, थर्ड, फिफ्थ और सेवंथ सेमेस्टर के एटीकेटी के छात्र-छात्राओं को राहत दी है। विवि प्रशासन ऐसे छात्रों की विशेष एटीकेटी परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन कॉलेजों से किस सेमेस्टर में कितने छात्र हैं, जिनकी एटीकेटी होने के कारण डिग्री पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे छात्रों का ब्योरा मंगाया जा रहा है। इससे यूजी के सैकड़ों छात्रों का साल खराब होने से बच जाएगा, जिनकी एटीकेटी होने के कारण डिग्री पूरी नहीं हो सकी है। छात्रों को डिग्री पूरी करने के लिए विवि द्वारा यह अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। बता दें कि जीवाजी विवि भी उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर एटीकेटी छात्रों की विशेष परीक्षा कराने जा रहा है।