शहर में स्वच्छता के लिए अभियान की शुरुआत, पहले दिन शामिल हुए जनप्रतिनिधि
ग्वालियरPublished: Sep 22, 2022 02:22:29 am
-रैलियां निकालने के साथ सफाई संरक्षकों का हुआ सम्मान


शहर में स्वच्छता के लिए अभियान की शुरुआत, पहले दिन शामिल हुए जनप्रतिनिधि
ग्वालियर। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत नगर निगम के अधिकारियों ने किरकिरी से बचने के लिए अब स्वच्छता पखबाड़ा शुरू किया है। बुधवार को पखबाड़े की शुरुआत हुई। सभी वार्डों के पार्षदों ने भी दिखाने के लिए झाड़ू पकड़ी और फोटो खिंचाने के बाद औपचारिकता शुरू कर दी। हजीरा सहित कुछ क्षेत्रों में रैलियां निकाली गईं और सफाई संरक्षकों का सम्मान किया गया। अभियान के अंतर्गत 22, 23 सितंबर को स्वच्छ शौचालय, 24,25 सितंबर को आवासीय क्षेत्रों में स्वच्छता सेवा, 26,27 सितंबर को बाजार और चौराहों पर सिंगल यूज पॉलिथिन पर प्रतिबंध के बारे में जागरुकता दी जाएगी। इसके बाद 28,29 सितंबर को कार्यालयों में स्वच्छता सेवा होगी और 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्कूलों में स्वच्छता सेवा अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम के स्वच्छता पखबाड़े की शुरुआत अचलेश्वर मंदिर से हुई। यहां एमआईसी मेंबर अवधेश कौरव ने सबसे पहले झाड़ू पकड़ी। इस दौरान अपर आयुक्त अतेन्द्र गुर्जर, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, मुख्य स्वच्छता अधिकारी वैभव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
यहां हुई एक दिन की सफाई
-वार्ड-35,37, 41,48 के अंतर्गत कैलाश टॉकीज, नई सड़क, गश्त का ताजिया, राम मंदिर, फालका बाजार, नागदेव मंदिर, लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में जनप्रतिनिधि और नगर निगम की टीम ने सफाई की। गाडग़े की गोठ, कदम साहब का बाड़ा, मामा का बाजार में रैली निकाली गई।
-वार्ड-4,11, 16 में कबीर पार्क से स्वच्छता सेवा अभियान की शुरुआत हुई। रैली निकाली गई और अच्छा काम करने वाले सफाई संरक्षकों को सम्मानित किया गया।
-वार्ड-3,44,36,25,62,61 में सफाई अभियान की शुरुआत हुई। गुब्बारा फाटक, संत कृपाल आश्रम,पुरानी छावनी, लाल टिपारा गोशाला सहित अन्य क्षेत्रों में सफाई जागरुकता से संबंधित रैलियां निकाली गईं।
-वार्ड-51,53,47,46,23,28 में बैनर लगाकर जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई। दुकानदार और रहवासियों को स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई।