Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर साल खेल कोटा से इतने खिलाड़ियों को मिल रही है सरकारी नौकरी

Sarkari Naukri : शहर में हॉकी एकेडमी स्थापित होने के बाद 18 साल में यहां की होनहार 78 खिलाड़ियों ने खेल के दम पर सरकारी विभागों में नौकरी हासिल की है। आप पा सकते है सरकारी नौकरी...

2 min read
Google source verification
sarkari naukri

Sarkari Naukri : ग्वालियर में स्थित मध्य प्रदेश महिला हॉकी एकेडमी की खिलाड़ियों ने न केवल खेल में नाम कमाया है, बल्कि अपने परिवार का सहारा भी बनी हैं। एकेडमी स्थापित होने के बाद 18 साल में यहां की होनहार 78 खिलाड़ियों ने खेल के दम पर सरकारी विभागों में नौकरी(Sarkari Naukri) हासिल की है। एकेडमी की हॉकी खिलाड़ियों की पहली पसंद रेलवे है। 78 में से 53 खिलाड़ी रेलवे में नौकरी करने के साथ खेल भी रही हैं। इसके अलावा बीना रिफाइनरी, सीआरपीएफ, इंडियन ऑयल और इन्कम टैक्स विभाग भी खिलाड़ियों को नौकरियां दे रहे हैं। हर साल 5 से 10 खिलाड़ियों को बेहतर नौकरी मिल रही है।

ये भी पढें - एमपी में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का अलर्ट
ये भी पढें - बड़ी खबर : नए साल पर बुजुर्गों को सौगात, मिलेगा घर

इनको मिली रेलवे में नौकरी

पी. सुशीला चान(Sarkari Naukri), पिंकी देेवी, सेनरिक चानू, जमीला बानो, पूनम रानी, रैना यादव, जहांआरा खान, अनुराधा देवी, मनोरमा देवी, श्वेता विश्वकर्मा, अपूर्वा विश्वकर्मा, वैशाली शर्मा, दीपिका शर्मा, पूजा सिंह, प्रीती सुनिला, अमुवी देवी, मंजरी पाण्डे, लालरेमरूआती, रोजलिन्धराल्त, कविता विद्यार्थी, मनमीत कौर, प्रियंका वानखेड़े, रीना कटारिया, मोनिका मलिक, लिली चानू, रेनुका यादव, श्यामा तिडगम, निहारिका सक्सेना, रीना राठौर, प्रीति पटेल, शिवानी सिंह, दीक्षा तिवारी, आर रमगईजोली, एचलाल राउतफैली, रीना खोखर, दिव्या टोपे, सरिता देवी, प्रीति दुबे, बृजनंदनी धुरिया, पूनम, राखी प्रजापति, अनुजा सिंह, करिश्मा यादव, शशिप्रभा चतुर्वेदी, सीमा वर्मा, उपासना सिंह, नीरज राणा, योगिता बोरा, कंचन निधि केरकेट्टा, प्रतिभा आर्य, निरूपमा देवी, सोनिया।

खेल के साथ नौकरी कर परिवार का सहारा बनीं

मप्र महिला हॉकी एकेडमी के चीफ कोच परमजीत सिंह ने बताया, एकेडमी में महिला खिलाड़ियों को खेलने के लिए नहीं, बल्कि उनको नौकरी(Sarkari Naukri) दिलाकर आर्थिक रूप से सशक्त भी बनाया जा रहा है। जिन खिलाड़ियों को खेल के दम पर नौकरी मिली है, उनमें से कई काफी गरीब परिवार से हैं। उन्होंने खेल में नाम कमाया, साथ ही कई बड़े सरकारी विभागों में अच्छे पद पर नौकरी हासिल कर अपने परिवार का सहारा बनी हैं। रेलवे में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने नौकरी हासिल की है। अब वे देश का नाम ही नहीं विभाग का भी नाम रोशन कर रही हैं। अभी तक करीब 78 खिलाड़ियों को नौकरी(Sarkari Naukri) मिल चुकी है, जो एकेडमी के लिए गर्व की बात है।

ये भी पढें - किराये पर जाएगा 70 करोड़ का पहला सरकारी मॉल

एजी ऑफिस: रंजना गुप्ता, अर्चना श्रीवास्तव 
बीना रिफाइनरी: स्वाति, प्रियंका चन्द्रावत, नीलू डांडिया, नवदीप कौर, निलंजली राय 
सीआरपीएफ: प्रज्ञा मौर्या, सिद्धि सिंह
खेल विभाग: नेहा रावत, नेहा सिंह, अकांक्षा सिंह, तारिणी कुमारी, विनीता रैकवार
इन्कम टैक्स: करिश्मा सिंह, ज्योति पाल, प्रियंका परिहार, दीपा शर्मा, अदिति महेश्वरी 
इंडियन ऑयल: इशिका चौधरी, बिचु देवी, सुमन देवी 
एमपी पुलिस: साधना सेंगर
पीईटी: सीमा गौर, गायत्री शर्मा