scriptSatellite hydrazine cell shells fell in Bhitarwar Gwalior | ग्वालियर के गांवों में हो रही सेटेलाइट के कई किलो के लोहे के गोलों की बरसात | Patrika News

ग्वालियर के गांवों में हो रही सेटेलाइट के कई किलो के लोहे के गोलों की बरसात

locationग्वालियरPublished: Aug 19, 2023 07:59:54 am

Submitted by:

deepak deewan

एमपी के ग्वालियर में आसमान से आफत बरस रही है। यहां के कई गांवों में लोहे के कई किलो वजनी गोले गिर रहे हैं जिससे लोग दहशत में हैं। इन रहस्यमयी गोलों से खेतों में गहरे गड्ढे हो रहे हैं। बम जैसे गोला गिरने से जहां गांववालों में डर है वहीं कुछ जगहों पर बच्चे इनसे खेल रहे हैं। विशेषज्ञ इन्हें सैटेलाइट का मलबा बता रहे हैं। इसे सेटेलाइट के हाइड्राज‍िन सेल का पार्ट बताया जा रहा है।

gole.png
ग्वालियर में आसमान से आफत बरस रही

एमपी के ग्वालियर में आसमान से आफत बरस रही है। यहां के कई गांवों में लोहे के कई किलो वजनी गोले गिर रहे हैं जिससे लोग दहशत में हैं। इन रहस्यमयी गोलों से खेतों में गहरे गड्ढे हो रहे हैं। बम जैसे गोला गिरने से जहां गांववालों में डर है वहीं कुछ जगहों पर बच्चे इनसे खेल रहे हैं। विशेषज्ञ इन्हें सैटेलाइट का मलबा बता रहे हैं। इसे सेटेलाइट के हाइड्राज‍िन सेल का पार्ट बताया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.