scriptबेटी बचाओ व स्वच्छता थीम पर बनाए चित्र | Save the daughter and make pictures on the theme of cleanliness | Patrika News

बेटी बचाओ व स्वच्छता थीम पर बनाए चित्र

locationग्वालियरPublished: Jan 17, 2020 07:21:59 pm

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बाल महोत्सव के अंतर्गत ड्रॉइंग कॉम्पीटिशन का आयोजन किया। इसमें शहर के विभिन्न स्कूल ने विभिन्न विषयों पर चित्र बनाकर समाज को संदेश देने का काम किया।

बेटी बचाओ व स्वच्छता थीम पर बनाए चित्र

बेटी बचाओ व स्वच्छता थीम पर बनाए चित्र

ग्वालियर . एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी और ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बाल महोत्सव के अंतर्गत ड्रॉइंग कॉम्पीटिशन का आयोजन किया। इसमें शहर के विभिन्न स्कूल ने विभिन्न विषयों पर चित्र बनाकर समाज को संदेश देने का काम किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि सांस्कृतिक समिति प्रभारी नवीन परांडे, मेला सचिव मजर हाशमी उपस्थित रहे। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने की। तीन ग्रुप में आयोजित इस प्रतियोगिता के विनर को पुरस्कृत किया गया।
चित्रांकन प्रतियोगिता के ग्रुप ए में बच्चों ने अपने मनपसंद विषय पर चित्रांकन किया। ग्रुप बी में बच्चों ने बेटी बचाओ थीम पर चित्रांकन किया। वहीं ग्रुप सी में स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए ड्रॉइंग बनाई। प्रतियाोगिता में डीपीएस वल्र्ड स्कूल, गीतांजलि पब्लिक स्कूल, राइज इंटरनेशनल, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, गौरीशंकर हाईस्कूल, आर्यन स्कूल आफ संस्कार, किडीज कार्नर, रेडियंट स्कूल, ऋ षि गालव स्कूल, कॉर्मल कान्वेंट, सेंट जोसेफ , रासजेबी स्कूल, लिटिल एंजिल्स के स्टूडेंट्स ने भाग लिया।
ये रहे विजेता
ग्रुप ए में फस्र्ट भरत तोमर, सेकंड रश्मि चौहान एवं थर्ड अनुष्का याज्ञिक रही। सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार नंदनी शर्मा, द्वितीय गौरी सिंह एवं तृतीय पुरस्कार झील बाथम, हिमांशु गौड़ के नाम रहा। इसी प्रकार ग्रुप सी में पहला पुरस्कार विशाल आर्य, दूसरा विजय वर्मा और तीसरा पुरस्कार विकास राजे के नाम रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो