ग्वालियरPublished: Jul 09, 2023 04:21:16 pm
Ashtha Awasthi
-माउंट आबू में 450 युवतियों ने की शिव से शादी
-सुरभि, रोशनी व गायत्री भगवान शिव से विवाह कर बनीं ब्रह्माकुमारी
ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू, शांतिवन में देशभर की 450 युवतियों के साथ ग्वालियर की भी तीन बेटियों सुरभि, रोशनी व गायत्री ने भगवान शिव से विवाह किया। इसके बाद वह सदा के लिए ईश्वरीय सेवा में समर्पित हो गईं।