script

बच्चों के पोषण आहार से खुद का पोषण कर रहा आहार माफिया

locationग्वालियरPublished: Sep 17, 2017 10:16:21 am

Submitted by:

Gaurav Sen

बच्चों के पोषण आहार के नाम पर जिले में हर साल लगभग 12 करोड़ 30 लाख रुपए का खर्च हो रहा है। इस बड़ी रकम पर अधिकार जमाए रखने के लिए पोषण आहार माफिया ने

malnutrition problem

धर्मेन्द्र त्रिवेदी @ ग्वालियर


बच्चों के पोषण आहार के नाम पर जिले में हर साल लगभग 12 करोड़ 30 लाख रुपए का खर्च हो रहा है। इस बड़ी रकम पर अधिकार जमाए रखने के लिए पोषण आहार माफिया ने संगठित होकर कब्जा जमा लिया है। 1458 आंगनबाडि़यों पर दर्ज 1 लाख 38 हजार 612 बच्चों के लिए हर दिन 3 लाख 37 हजार रुपए से अधिक का पोषण आहार आता है, लेकिन यह बच्चों तक नहीं पहुंच रहा है।

परिणामस्वरूप 18 लाख 38 हजार 235 की जनसंख्या वाले जिले के अधिकांश ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कुपोषण की स्थिति भी लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है पोषण आहार में अनियमितताओं की बीते एक साल में ही 20 से अधिक शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन राजनीतिक संरक्षण होने के कारण अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

पोषण आहार पर खर्च
2 रुपए प्रति बच्चे के हिसाब से हर दिन का खर्च 3 लाख 37 हजार 24 रुपए
1 महीने में यह खर्च 1 करोड़ 1 लाख 16 हजार 720 रुपए
1 साल में यह खर्च 12 करोड़ 30 लाख 86 हजार 760 रुपए

इस तरह होती हैं अनियमितताएं
आहार भेजने वाले ट्रांसपोर्टर कार्यकर्ता, सुपरवाइजर और सीडीपीओ से सेटिंग
ठेकेदार सब्जी बढ़ाने पानी डालते हैं। 100 ग्राम आटे में एक की जगह दो बच्चों को पूड़ी
दर्ज बच्चों का एक चौथाई खाना भेजा जाता है, कार्यकर्ता से 70-80 फीसदी हाजिरी ले लेते हैं

* विभागीय सूत्रों की मानें तो हर महीने लगभग 1 करोड़ के कारोबार में से लगभग 9 लाख रुपए सुविधा शुल्क के रूप में बांटा जाता है।


* पांच से छह समूहों के नाम पर खाने का ठेका लेकर ठेकेदार अपना कारोबार कर रहे हैं। अधिकतर ठेकेदार समूह संचालकों को बहुत ही छोटी सी रकम देकर लाखों रुपए अपनी जेब में डाल रहे हैं।


* गड़बड़ी पकड़ में आने पर ठेकेदार साफ बच जाते हैं और पूरी कार्रवाई गोलमाल से अंजान समूह संचालकों पर होती है।

आंगनबाडि़यों पर दर्ज बच्चे (पोषण आहार के लिए)
भितरवार क्षेत्र : 21786 बच्चे
डबरा क्षेत्र : 29476 बच्चे
गिर्द (ग्वालियर) क्षेत्र : 23 426 बच्चे
ग्वालियर शहर-1 क्षेत्र : 17500 बच्चे
ग्वालियर शहर-2 क्षेत्र : 13500 बच्चे
ग्वालियर शहर-3 क्षेत्र : 15746 बच्चे
ग्वालियर शहर-4 क्षेत्र : 12204 बच्चे
ग्वालियर शहर-5 क्षेत्र : 16907 बच्चे
मुरार क्षेत्र 18071 बच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो