scriptवीडियो वायरल होने पर रॉन्ग साइड से आ रही स्कूल बस पकड़ी | School bus caught from wrong side caught on video | Patrika News

वीडियो वायरल होने पर रॉन्ग साइड से आ रही स्कूल बस पकड़ी

locationग्वालियरPublished: Dec 05, 2019 11:44:59 pm

Submitted by:

Harpal chauhan

ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी थी

वीडियो वायरल होने पर रॉन्ग साइड से आ रही स्कूल बस पकड़ी

वीडियो वायरल होने पर रॉन्ग साइड से आ रही स्कूल बस पकड़ी

ग्वालियर। रॉन्ग साइड से स्कूल बस जाने का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को बस को रोक लिया। बस में बच्चे बैठे थे। सबसे पहले बच्चों को उनके घर पहुंचवाया। इसके बाद बस को जब्त कर थाने पर खड़ा कर दिया गया। बस में बच्चे किसी और स्कूल के बैठे थे, जबकि बस पर दूसरे स्कूल का नाम लिखा था। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि कॉजल टॉकीज की तरफ से रॉन्ग साइड आने वाली स्कूल बस को पकड़ा है। बस पर ग्वालियर ग्लोरी स्कूल नाम डला था, लेकिन उसमें इसीएस स्कूल के बच्चे थे। ड्राइवर से पूछा तो उसने बताया दोनों स्कूल में एक ही मालिक की बस लगी है। बस में खराबी आने से इस बस को लाना पड़ा। मालूम हो कि बुधवार को भी ड्राइवर इस बस को रॉन्ग साइड से लेकर गया था। जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी थी। इसके बाद किसी ने पुलिस हैल्प लाइन पर इसका वीडियो शेयर किया। गुरुवार को पुलिस ने उस जगह निगरानी रखी तो बस रॉन्ग साइड से आती हुई दिखाई दी। इसके बाद उसे रोक लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो