scriptछात्राओं ने ली पौधे सहेजने की जिम्मेदारी | School girls Responsibility to Save Lea Plants | Patrika News

छात्राओं ने ली पौधे सहेजने की जिम्मेदारी

locationग्वालियरPublished: Jul 31, 2019 07:04:21 pm

Submitted by:

Harish kushwah

पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के अंतर्गत मंगलवार को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय मुरार में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लायंस क्लब ग्वालियर एक्सीलेंसी की टीम ने पौधे रोपे।

Plantation

Plantation

ग्वालियर. पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के अंतर्गत मंगलवार को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय मुरार में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लायंस क्लब ग्वालियर एक्सीलेंसी की टीम ने पौधे रोपे। कार्यक्रम में कुल 31 अशोक के पौधे लगाए गए। इसे सहेजने की जिम्मेदारी स्कूल छात्राओं ने ली। इसके साथ ही अपने-अपने घरों एवं आसपास छांवदार पौधे लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल एमके जैन ने छात्राओं को पौधे न लगाने से आने वाले समय में होने वाली विकराल स्थिति से परिचित कराया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद बृजेश गुप्ता, स्मृति शर्मा, प्रमोद राठौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कल को संवारने लगाने होंगे पौधे

कार्यक्रम में संस्था के चार्टर प्रेसीडेंट सीपीएस राजपूत ने कहा कि पौधे हमारी जरूरत हैं। यदि हमेंआने वाले कल को बचाना है, तो आज पौधे रोपने होंगे, वरना परिणाम भयानक होंगे। इस अवसर पर एलडी बलोदी, गौरव शर्मा, हेमंत अग्रवाल, सुनील गंभीर, राजीव मित्तल, रवि दलवी, कौशलेंद्र कौरव, कैलाश मोदी, योगेश शर्मा, दीपक रजक, हिमांशु बेदी, रणविजय सिंह, संजय कदम, प्रशांत पिल्लई, संजय पचौरी, रवि शर्मा, मोहित राठौर सहित स्कूल स्टाफ एवं स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो