scriptSchool van fire at Gwalior Murar 7 number intersection | स्कूल वेन में चलते-चलते लगी आग-पूरी गाड़ी जलकर खाक | Patrika News

स्कूल वेन में चलते-चलते लगी आग-पूरी गाड़ी जलकर खाक

locationग्वालियरPublished: Feb 09, 2023 09:28:57 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

एक स्कूल वेन में चलते-चलते हडक़ंप मच गया, जिसने देखा वह हैरान रह गया, कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

स्कूल वेन में चलते-चलते लगी आग-पूरी गाड़ी जलकर खाक
स्कूल वेन में चलते-चलते लगी आग-पूरी गाड़ी जलकर खाक

ग्वालियर. एक स्कूल वेन में चलते-चलते हडक़ंप मच गया, जिसने देखा वह हैरान रह गया, कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और काफी ऊपर तक आग की लपटें उठने लगी, जिसे देखकर आसपास रह रहे लोग भी दहशत में कारण घर में घुस गए, ये तो अच्छा हुआ कि उस दौरान स्कूल वेन में बच्चे नहीं थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.