ग्वालियरPublished: Jan 31, 2023 11:40:49 pm
Harsh Dubey
यूडाइस कोड अपडेट करने में शिक्षकों की रुचि नहीं, ग्वालियर जिले का 50वां स्थान
ग्वालियर . जिले के विद्यालय यूडाइस कोड अपडेट कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। 144 दिन में स्कूल अब तक 72 प्रतिशत अपडेशन ही कर पाए हैं। जिले के 2953 सरकारी व निजी विद्यालयों में अब तक 808 ने ही काम पूरा किया है। 2,145 विद्यालयों में अपडेशन बाकी है। खराब स्थिति होने के चलते प्रदेश में जिले को 50 वां स्थान दिया गया है। अपडेशन अंतिम तिथि 20 दिसम्बर तक नहीं होने से इसे बढ़ाकर 10 फरवरी किया गया है। इसके बाद शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा। वहीं देर से अपडेशन करने वाले निजी विद्यालयों की मान्यता भी खत्म की जा सकती है।