SDM सीबी प्रसाद और आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष मीनाक्षी सिंह तोमर के बीच हुई तू तू—मैं मैं से जिलेभर में राजनैतिक बवाल मच गया- आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष मीनाक्षी सिंह तोमर और SDM सीबी प्रसाद के बीच हुई इस तू तू—मैं मैं से जिलेभर में राजनैतिक बवाल मच गया है। आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष मीनाक्षी सिंह तोमर ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन करने पहुंची थी जहां SDM सीबी प्रसाद से उनकी बहस हो गई। जानकारी के अनुसार आप पार्टी की नेता व कार्यकर्ता फूटी कॉलोनी इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान मकान तोड़े जाने की घटना का विरोध करने यहां पहुंचे थे।
आप के प्रदर्शनकारी ज्ञापन देने के लिए कलेक्टर से मिलना चाहते थे, लेकिन SDM सीबी प्रसाद अड़ गए। वे उनको ही ज्ञापन देने की कह रहे थे। इस दौरान आप प्रदेश उपाध्यक्ष से एसडीएम की बहस हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले दोनों ने एक-दूसरे को शटअप कहा। बाद में SDM के स्वर तीखे हो गए और उन्होंने प्रदेश उपाध्यक्ष मीनाक्षी सिंह तोमर को हट, हट नॉनसेंस लेडी तक कह दिया। SDM प्रसाद के इस व्यवहार से आप नेता गुस्सा हो उठीं. उन्होंने एसडीएम की शिकायत कलेक्टर से की है।
गौरतलब है कि फूटी कॉलोनी इलाके में अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है. इस दौरान कई मकान तोड़े गए जिनका मौके पर भी विरोध किया गया. इधर आप कार्यकर्ता इस घटना का विरोध करने कलेक्टर कार्यालय तक जा पहुंचे थे।