विभाग द्वारा इन पर स्कूटनी कर टैक्स और जुर्माने की गणना की जाएगी। आयकर विभाग को इस कार्रवाई में कई प्रकार की अनियमितताएं मिली हैं। जिसके चलते कई लोगों को नामजद भी किया गया है, जिसमें कुछ सरकारी विभाग भी शामिल हैं। विभाग को इस कार्रवाई में करीब 4 करोड़ रुपए नकद और 3.25 करोड़ की ज्वेलरी मिली है। इसके साथ बेहिसाब संपत्ति के कागजात भी मिले हैं जो कई लोगों के नाम से है। आयकर विभाग की टीमों ने हवाला कारोबार में भी 8 से 10 लोगों को नामजद किया है। विभाग को तुरारी के पास एक होटल बनने की जानकारी भी मिली है।
शनिवार को भी दिन में टीम ने बैंक के लॉकर आदि को भी खंगाला था। इसके साथ ही विभाग को गुटखा कारोबारियों के कर्मचारियों के पास से एप्पल का मोबाइल मिला है। इस मोबाइल की खासियत यह है कि इसके माध्यम से बहुत सी निगरानियों से भी बचा जा सकता है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान एक मजेदार बात निकलकर सामने आई है, जब एक टीम गुटखा कारोबारी से जुड़े टांसपोर्ट कारोबारी के लॉकर की जांच कर रही थी तो उसे कटे-फटे नोट और चिल्लर मिली है।
एनिवर्सरी के चलते पूरी हो गई कार्रवाई
आयकर विभाग से जुड़े अधिकारियों की मानें तो गुटखा कारोबारी की 18 जून शनिवार को शादी की सालगिरह थी। इस वजह से विभाग ने इस कार्रवाई को शनिवार की शाम छह बजे तक पूर्ण कर दिया। इसके साथ विभाग ने गुटखा कारोबारी को एक और मौका देते हुए एक शर्त यह भी रखी है कि वह खुद ही ईमानदारी से आगे आकर अपनी अघोषित आय को घोषित कर दे।