scriptSenior MP State Ranking Carrom Tournament | सीनियर एमपी स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट वसीम बने चैंपियन | Patrika News

सीनियर एमपी स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट वसीम बने चैंपियन

locationग्वालियरPublished: Jul 25, 2023 08:06:35 pm

- भोपाल के ही मोहम्मद साजिद उपविजेता बने

Senior MP State Ranking Carrom Tournament
सीनियर एमपी स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट
ग्वालियर. भोपाल के मोहम्मद वसीम ने अपने ही शहर के मोहम्मद साजिद को हराकर राजपाल सिंह चौहान स्मृति सीनियर एमपी स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट के चैंपियन बने। वसीम ने कड़े मुकाबले में साजिद को 15-14, 4-25, 25-16 सोलह से पराजित किया।
नगर निगम के एकलव्य इंडोर हॉल में सोमवार क्वार्टर, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। क्वार्टर फाइनल में सैयद अख्तर इकबाल ने भोपाल के शाहनबाज खान को 22-19, 25-15 से, भोपाल के मोहम्मद वसीम ने इंदौर के वसीम खान को 25-1, 15-8 से, भोपाल के अरशद सलीम ने मोहम्मद शकील को 25-0, 25-11 से, भोपाल के मोहम्मद साजिद ने विजय कुमार माहौल को 25-9, 25-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
सेमीफाइनल में भोपाल के मोहम्मद वसीम ने भोपाल के ही सैयद अख्तर इकबाल को 00-25,18-15, 16-11 से, भोपाल के मोहम्मद साजिद ने भोपाल के ही सलीम को 25-17, 24-9 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल में भोपाल के मोहम्मद वसीम ने भोपाल के ही मोहम्मद साजिद को 15-14, 4-25, 25-16 से पराजित कर चैंपियन बने। तृतीय स्थान पर अरशद सलीम भोपाल, चौथा स्थान पर सैयद अख्तर इकबाल भोपाल, पांचवें स्थान पर वसीम खान इंदौर, छठवें स्थान पर ग्वालियर के विजय कुमार माहोर, सातवें स्थान पर शाहनवाज खान और आठवें स्थान पर मोहम्मद शकील रहे।
विजेता खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि डॉ केशव पांडे और भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह भदौरिया ने पुरस्कार प्रदान किए। विशेष रूप से दीपक तोमर, हिमांशु प्रधान उपस्थित थे। अतिथियों ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को ट्राफी और प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्य निर्णायक विनय वीर, सहायक निर्णायक महेश प्रसाद पांडे, गौरव रामपुरिया, गुलशन रामपुरिया, देवेश चंद्र सक्सेना उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन और आभार स्टेट कैरम एसोसिएशन मप्र के जनरल सेक्रेटरी काशीराम ने किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.