scriptशहर के 22 क्लब मिलकर करेंगे कार्यक्रम | Service week will start from Gandhi Jayanti | Patrika News

शहर के 22 क्लब मिलकर करेंगे कार्यक्रम

locationग्वालियरPublished: Sep 29, 2019 12:55:14 am

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

गांधी जयंती से शहर में विभिन्न कार्यक्रमों की शुरूआत हो जाती है। इसी क्रम में लायंस क्लब भी अपना सर्विस वीक प्रारंभ कर रहा है।

शहर के 22 क्लब मिलकर करेंगे कार्यक्रम

शहर के 22 क्लब मिलकर करेंगे कार्यक्रम

ग्वालियर. गांधी जयंती से शहर में विभिन्न कार्यक्रमों की शुरूआत हो जाती है। इसी क्रम में लायंस क्लब भी अपना सर्विस वीक प्रारंभ कर रहा है। जिसके तहत 2 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर शनिवार को जीवाजी क्लब में सर्विस सप्ताह समन्वयक जगदीश अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप प्रदान किया गया। बैठक में ग्वालियर के सभी क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, रीजन एवं जोन चेयरपर्सन उपस्थित रहे। मुख्य रूप से प्रांतपाल अशोक ठाकुर, सह प्रांतपाल द्वितीय सुनील गोयल, सर्विस वीक चेयरपर्सन सुधीर बाजपेयी, रीजन चेयरपर्सन संदीप जैन उपस्थित रहे।
ये होंगे कार्यक्रम
02 अक्टूबर- जगदीश अग्रवाल ने बताया कि प्लास्टिक फ्र ी इंडिया के तहत एक जन जागरुकता रैली निकाली जाएगी, जो इंदरगंज चौराहे से फ्लैग प्वॉइंट कटोरा ताल पहुंचकर समाप्त होगी। इस अवसर पर जूट एवं कपड़े से बने थैलों का वितरण शहरवासियों को किया जाएगा।
03 अक्टूबर- लायंस के सभी लेडीज क्लब मिलकर महिला सशक्तिकरण के विभिन्न कार्यक्रम करेंगे।
04 अक्टूबर- पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर के स्कूलों के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
05 अक्टूबर- कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत कैंसर हॉस्पिटल में एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
06 अक्टूबर- दिव्यांगों के लिए एक क्रिकेट मैच का आयोजन एमएलबी कॉलेज ग्राउंड पर किया जाएगा।
07 अक्टूबर- रिलीविंग द हंगर प्रोग्राम के तहत पूरे शहर में कार्यक्रम किए जाएंगे।
08 अक्टूबर- यातायात सुरक्षा के तहत विभिन्न चौराहों पर जन जागरुकता के कार्यक्रम किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो