scriptग्वालियर में दिखेंगी सात देशों की संस्कृति | Seven countries' culture will be seen in Gwalior | Patrika News

ग्वालियर में दिखेंगी सात देशों की संस्कृति

locationग्वालियरPublished: Oct 16, 2019 12:45:26 am

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

शहर में पहली बार स्पेन, इंटली, इजरायल के कलाकार ग्वालियराइट्स को डांस के माध्यम से अपनी संस्कृति से परिचित कराएंगे।

ग्वालियर में दिखेंगी सात देशों की संस्कृति

ग्वालियर में दिखेंगी सात देशों की संस्कृति

ग्वालियर. शहर में पहली बार स्पेन, इंटली, इजरायल के कलाकार ग्वालियराइट्स को डांस के माध्यम से अपनी संस्कृति से परिचित कराएंगे। इसके साथ ही देशभर की टीमों के साथ ईरान, रशिया, किर्गिस्तान और श्रीलंका की टीमें भी पार्टिसिपेट करेंगी। उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान और ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल ‘उद्भव उत्सव’ का आयोजन 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक होगा। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष केशव पांडेय और सचिव दीपक तोमर ने दी।
कार्निवाल से बिखरेगी संस्कृति की छंटा : ग्रीनवुड की डायरेक्टर किरण भदौरिया ने बताया कि देशभर से बच्चे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे, जिनमें असम, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, उप्र, दिल्ली एवं मप्र की टीमें शामिल हैं। उत्सव का शुभारंभ कार्निवाल के साथ होगा, जो थीम रोड से निकलकर जीवाजी क्लब पहुंचेगा। देशी-विदेशी टीमें अपने परिधानों में डांस करते हुए कार्निवाल में चलेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम जीवाजी क्लब में होगा। पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने बताया कि 1 व 2 नवंबर को कार्यक्रम आइआइटीटीएम में कार्यक्रम होगा। 3 नवंबर को एबीवी ट्रिपल आइटीएम में समापन समारोह एवं गाला नाइट का आयोजन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो