scriptE- PASS : यदि आपने भी दिया ग्वालियर कलेक्टर को ई-पास के लिए आवेदन, जो जरूर पढ़ें ये खबर | seventeen thousand e-pass application pending at gwalior collector | Patrika News

E- PASS : यदि आपने भी दिया ग्वालियर कलेक्टर को ई-पास के लिए आवेदन, जो जरूर पढ़ें ये खबर

locationग्वालियरPublished: May 11, 2020 04:52:07 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

seventeen thousand e-pass application pending at gwalior collector : सर्वर धीमा होने की वजह से बीते तीन दिन में परमीशन का आंकड़ा 300 को भी पार नहीं कर पाया है। स्थिति यह है कि

seventeen thousand e-pass application pending at gwalior collector

seventeen thousand e-pass application pending at gwalior collector

@ ग्वालियर
लॉक डाउन-3 के बीच शहर से बाहर रह रहे अपनों को लाने के लिए ई-पास का आवेदन करने वालों को तीन दिन से लगातार निराश होना पड़ रहा है। ई-पास जारी कराने की उम्मीद में अभी तक 17 हजार 200 लोगों ने आवेदन कर दिए हैं। इनमें से 5 हजार से अधिक रिजेक्ट हो चुके हैं। सर्वर धीमा होने की वजह से बीते तीन दिन में परमीशन का आंकड़ा 300 को भी पार नहीं कर पाया है। स्थिति यह है कि स्पीड आने पर एक आवेदन का परीक्षण करके परमीशन जारी होने में 45 मिनट से भी अधिक समय लग रहा है। डेढ़ से दो घंटे में एक एप्लीकेशन डाउनलोड हो पा रही है। रविवार को भी कलेक्टे्रट में मेडीकल इमरजेंसी पर दिल्ली जाने के लिए दो परिवार शाम तक इंतजार करते रहे। शाम को करीब साढ़े छह बजे कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विशेष निर्देश देकर यह अनुमतियां जारी करवाईं हैं।

Covid 19 : ग्वालियर में फिर में कोरोना के मरीज, बोले- घर आने के लिए निकले थे लेकिन पहुंच गए अस्पताल

दो दिन से सर्वेर धीमा

-गुरुवार और शुक्रवार को सर्वर लगातार डाउन रहा है।
-सुबह के समय जितनी भी देर काम हुआ है, उसमें 1500 अनुमतियां ही जारी हो सकी हैं।
-गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे से और शुक्रवार को सुबह 11 बजे से ही सर्वर ने काम नहीं किया।

शाम तक इंतजार के बाद आज भी लौटे लोग

रविवार को अवकाश होने की वजह से पूरा स्टाफ नहीं आया था। कलेक्ट्रेट में भीड़ होने की वजह से ऑनलाइन आए आवेदनों के ई-पास जारी करने के लिए संयुक्त कलेक्टर विनोद भार्गव मॉनीटरिंग करते रहे। दोनों शिफ्ट में एक-एक ऑपरेटर को सिस्टम पर तैनात कर परमीशन जारी करवाई गई थीं। आवश्यक परमीशन जारी करवाई गई थीं।

COVID 19 : प्रायवेट इलाज कराकर भी नहीं छुपा पाएंगे खुद के बीमार होने की जानकारी, ग्वालियर के लोग जरूर पढ़ें ये खबर

यह रही स्थिति 6 मई तक

-15467 आवेदन आए थे।
-7501 अलग-अलग कारणों से रिजेक्ट कर दिए गए।
-4119 पैंडिंग थे।
-3243 अनुमतियां जारी की गई थीं।

7-8 मई को

-16730 आवेदन आए थे।
-1500 अनुमतियां जारी की गई थीं।
9-10 मई
-17200 आवेदन आए थे।
-नौ मई को सिर्फ 65 अनुमतियां जारी हो सकीं।
-दस मई को 200 अनुमतियां जारी हुई हैं।

सर्वर धीमा होने की वजह से अनुमतियां जारी होने की संख्या कम है। रविवार को कुछ स्पीड ठीक थी, सोमवार को इसके पूरी तरह से सही होने पर ई-पास जारी होने में गति आएगी। हमने अभी मेडीकल और डेथ इमरजेंसी के आवेदनों पर अनुमतियां जारी की हैं।
किशोर कान्याल, अपर जिला मजिस्टै्रट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो