scriptनोख उपपंजीयन में टार्च की रोशनी से करना पड़ रहा कार्य ! | - the office uppanjiyn Is not in facilities | Patrika News

नोख उपपंजीयन में टार्च की रोशनी से करना पड़ रहा कार्य !

locationग्वालियरPublished: Feb 07, 2017 09:24:00 pm

Submitted by:

jitendra changani

-उपपंजीयन कार्यालय में नहीं है सुविधाएं

sarkar-ki-jai-ho-1433447718

sarkar-ki-jai-ho-1433447718


नोख. गांव में उपपंजीयन कार्यालय तो शुरू कर दिया गया, लेकिन यहां सुविधाओं के अभाव में कार्मिकों व ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के पुराने किले में स्थित उपतहसील कार्यालय में गत दिनों उपपंजीयन का कार्य शुरू किया गया है। जबकि उपपंजीयन कार्यालय में विद्युत व्यवस्था नहीं होने के कारण आज भी टॉर्च की रोशनी से कार्य किया जा रहा है।
 इसके अलावा यहां कम्प्यूटर की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में उपपंजीयन का कार्य ऑनलाइन न होकर आज भी कार्मिकों की ओर से दस्तावेज पंजीयन का कार्य हाथों से किया जा रहा है। जिससे समय भी अधिक लग रहा है तथा यहां आने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
इसी प्रकार किले में संचालित किया जा रहा उपतहसील भवन भी सैंकड़ों वर्ष पुराना होने के कारण जर्जर व जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। उसकी दीवारों व छतों में दरारें आ चुकी है। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो