मुरैना में भी शौर्या दी बनाई, पति-पत्नी के विवाद को खत्म करने करेगी निगरा
ग्वालियरPublished: Oct 18, 2023 11:20:57 am
दोनों को दस दिन एक साथ रहने के लिए भेज दिया। बागचीनी थाने की महिला आरक्षक को शौर्या दीदी नियुक्त किया है, जो दोनों की काउंसिलिंग कर पति-पत्नी के रिश्तों में सुधार लाएगी।


मुरैना में भी शौर्या दी बनाई, पति-पत्नी के विवाद को खत्म करने करेगी निगरा
ग्वालियर। हाईकोर्ट की एकल पीठ ने पति-पत्नी के विवाद को खत्म करने के लिए शौर्या दीदी नियुक्त की है। शौर्या दीदी पति-पत्नी के विवाद को खत्म करने के लिए दोनों की काउंसिलिंग करेगी। साथ ही निगरानी रखेगी कि पत्नी को सही से रख रहे हैं या नहीं। मामला मुरैना जिले का है।
दरअसल मामला मुरैना थाने के बागचीनी थाने में मनीषा बानो ने 2015 में पति सहित परिजनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच कर कोर्ट में चालान पेश किया। जिला कोर्ट ने पति सहित छह लोगों पर आरोप तय कर दिए। पति मेहरून बानो ने हाईकोर्ट में आरोप पत्र के खिलाफ याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने पति-पत्नी के बीच के रिश्तों को सुधारने की पहल की। दोनों की काउंसिलिंग की गई। पत्नी ने पति के साथ जाने की सहमति दी। उसने कहा कि ससुराल ले जाकर उसके साथ मारपीट न किया और न प्रताडि़त किया जाए। पति साथ रखने के लिए तैयार हो गया। दोनों को दस दिन एक साथ रहने के लिए भेज दिया। बागचीनी थाने की महिला आरक्षक को शौर्या दीदी नियुक्त किया है, जो दोनों की काउंसिलिंग कर पति-पत्नी के रिश्तों में सुधार लाएगी।