scriptविश्नोई को रिटायर्ड बता रहे शिवराज के मंत्री | Shivraj's minister told Vishnoi retired | Patrika News

विश्नोई को रिटायर्ड बता रहे शिवराज के मंत्री

locationग्वालियरPublished: Jul 03, 2021 01:38:02 pm

Submitted by:

Nitin Tripathi

नई बहू और पुरानी बहू का उदाहरण दिया और बोले-जब नए आते हैं तो पुराने रिटायर्ड हो जाते हैं, उनकी राजी-नाराजगी का क्या

Patrika

Gwalior

ग्वालियर. सूक्ष्म एवं लद्यु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने विधायक अजय विश्नोई को लेकर कहा, जब संयुक्त परिवार में कई घरों से नई बहूएं आती है, अलग-अलग कल्चर से आती हैं, लेकिन खानदान का नाम नहीं बदलता है। ये प्रकिया है नए आते हैं पुराने रिटायर्ड होते हैं। विधायक अजय विश्नोई की नाराजगी को खारिज करते हुए कहा, आपको लगती होगी नाराजगी, हमें नहीं लगती है। समय के हिसाब से राजी-नाराजगी चलती रहती है। परिस्थितिथियों के घाव है, जो लगते रहते है, भरते रहते है।
उद्योगों को बिजली में राहत नहीं देने के सवाल पर उन्होंने कहा, समस्याओं का हल समय से निकलता है। अभी हम जो नए उद्योग ला रहे हैं उनको बिजली छूट देने का भी प्रयास करेंगे। अभी हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करने का है। मजदूरों को रोजगार के संबंध में मंत्री सकलेचा ने कहा, कोरोना के कारण मजदूर घर लौट आए और अभी तीसरी लहर की संभावना है इसलिए वह वापस नहीं जाना चाहते हैं। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कई उद्योग लगाने जा रहे हैं। चायना के सामान भारत में बेचने पर मंत्री ने कहा, चायना को हर देश से बाहर निकाला जा रहा है। आप उसे दिल में मत बसाओ। उसका नाम लेकर भी आप देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो