scriptshivraj singh chauhan gwalior visit | तीन दिन में ढाई किमी की रोड पर सडक़, चेंबर, डिवाइडर व लाइट तक चकाचक, आसपास के रोड़ों पर गड्ढे व अंधेरा | Patrika News

तीन दिन में ढाई किमी की रोड पर सडक़, चेंबर, डिवाइडर व लाइट तक चकाचक, आसपास के रोड़ों पर गड्ढे व अंधेरा

locationग्वालियरPublished: Sep 10, 2023 10:31:42 pm

Submitted by:

monu sahu

अचलेश्वर से फूलबाग तक मुख्यमंत्री करेंगे रोड शो

तीन दिन में ढाई किमी की रोड पर सडक़, चेंबर, डिवाइडर व लाइट तक चकाचक, आसपास के रोड़ों पर गड्ढे व अंधेरा
तीन दिन में ढाई किमी की रोड पर सडक़, चेंबर, डिवाइडर व लाइट तक चकाचक, आसपास के रोड़ों पर गड्ढे व अंधेरा
ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रविवार को जनदर्शन यात्रा के लिए अचलेश्वर मंदिर से फूलबाग तक ढाई किमी के एरिया की सडक़, चेंबर डिवाइडर व लाइटों को तीन दिन में चकाचक कर दिया गया। जबकि आसपास के एरिया की सडक़ों, डिवाइडरों पर गंदगी व बंद लाइटों से अंधेरा पड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री का रथ चेंबर या गड्ढे में ऊंचा-नीचा न हो इसके लिए चेंबर के ऊपर भी पेचवर्क कर उसे पैक कर दिया गया है। सीएम की जनदर्शन यात्रा जहां से गुजरेगी उस क्षेत्र की सडक़े, डिवाइडर की रंगाई पुताई, स्ट्रीट-एलईडी लाइटें, पेड़-पौधे की छटाई व उस एरिया में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को चालू कर दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.