पुलिस चौकी के बाजू में गोलियां ठोंकी, पुलिस के घेरे से गुंडे को छुडाया
सिपाही ने दिखाई हिम्मत बदमाश के हाथ छीन ली पिस्टल
ग्वालियर
Published: April 19, 2022 01:55:26 am
ग्वालियर। गुुंडागर्दी करने वालों में शायद पुलिस का खौफ नहीं है। इसका नजारा सोमवार शाम को घासमंडी पुलिस चौकी, ग्वालियर पर सामने आया। यहां दो गुटों में सडक़ पर सरेआम गोलियां चलीं। चौकी के सामने गुंडई करने वालों को दबोचने के लिए दो सिपाही उनसे भिड भी गए। गुंडे के हाथ से पिस्टल भी छीन ली। लेकिन गोली चलाने वाले को नहीं दबोच पाए। उसके साथी सिपाहियों की गिरफ्त से बदमाश को छुडा कर ले गए। दिनहाडे पर भरे बाजार में गोलियां चलाने और फिर बदमाश को पुलिस के हाथ से निकाल ले जाने की वारदात से घासमंडी में अफरा तफरी मच गई।
घासमंडी में सोमवार शाम को रिंकू और अन्नी कमरिया और बच्चा यादव उर्फ आनंद और राजराय उर्फ डाक्टर के गुट में झगडा हो गया। इन दोनों के बीच दो दिन पहले गोला का मंदिर पर भी विवाद हुआ था। उसी मामले को निपटाने के लिए दोनों गुट शाम को घासमंडी पर इक्टठा हुए थे। मीटिँग प्वाइंट पुलिस चौकी के पास था। यहां बातों में फिर दोनो ंउलझ गए। हावी होने के लिए डाक्टर उर्फ राजराय और उसके साथियों ने पिस्टल निकाल कर गोलियां ठोंक दी। घासमंडी की भीड भरी सडक़ पर गोलिया चलने से भगदड मच गई।
सिपाही पिस्टल छीनी, बदमाश को साथी छुडा ले गए
पुलिस चौकी पर उस वक्त आरक्षक सुमित शर्मा और फिरोज खां मौजूद थे। गोलियों की आवाज सुनकर दोनों बाहर आए। सामने गुडों को गोलियां चलाते देखा तो सुमित शर्मा ने दोडकर फायरिंग करने वाले बदमाश के हाथ से पिस्टल छीन ली। उसे भी दबोच लिया। लेकिन गुंडे के साथी उसे दोनों सिपाहियों की गिरफ्त से खींच कर ले गए। बदमाश से छीनी पिस्टल 32 बोर की है।
सिटी सेंटर पर भी गुंडई
पुलिस ने बताया आरोपियों में बच्चा उर्फ आनंद यादव इससे पहले सिटी सेंटर पर भी गुंडई कर चुका है। उसने दंपति के साथ मारपीट की थी। उस पर बीयर की बोतल से हमला किया था। आरोपी यहां किस मसले को निपटाने के लिए जमा हुए थे। यह उनके गिरफ्त में आने पर पता चलेगा।
इनका कहना है
बदमाशों ने घासमंडी चौकी के पास गोलियां चलाई थीं, उस वक्त चौकी पर दो आरक्षक मौजूद थे। आरक्षक सुमित ने फायरिंग करने वाले से पिस्टल छीन ली और बदमाश को भी दबोच लिया। लेकिन फायरिंग करने वाले के साथ इक्टठे होकर उसे छुडाकर ले गए। आरोपियो ंको तलाशा जा रहा है।
आलोक परिहार ग्वालियर टीआई

पुलिस चौकी के बाजू में गोलियां ठोंकी, पुलिस के घेरे से गुंडे को छुडाया
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
