scriptढोल नगाड़ों के साथ निकले पालकी में सवार होकर निकले श्रीजी जी | Shreeji ji embarked in a palanquin with drums | Patrika News

ढोल नगाड़ों के साथ निकले पालकी में सवार होकर निकले श्रीजी जी

locationग्वालियरPublished: Nov 14, 2019 01:32:06 am

पातल भाजी भंडारे से वार्षिकोत्सव उत्सव का समापन

ढोल नगाड़ों के साथ निकले पालकी में सवार होकर निकले श्रीजी जी

ढोल नगाड़ों के साथ निकले पालकी में सवार होकर निकले श्रीजी जी

ग्वालियर। हर बार की भांति इस वर्ष भी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर अपने 190 वां वार्षिकोत्सव मना रहा है उसी तारतम्य आज श्री की पालकी यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर जनक गंज स्थित राधा कृष्ण जी के मंदिर से पूजा अर्चना कर वापस मंदिर पहुंची जिसका रास्ते भर उस यात्रा में भक्तों द्वारा पालकी में बैठे श्री जी की आरती उतारकर स्वागत कर भक्तो ने अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की गई इस पालकी यात्रा वापस आने के दौरान मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की महा आरती के साथ प्रसाद और मन्नत वितरित की गई वार्षिक उत्सव का समापन 15 तारीख को पातल भाजी भंडारा कर किआ जाएगा जिसमें करीब 10 हजार भक्त इस भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे इस भंडारे की खासियत यह है कि यह भंडारा कच्चे पकवानों को मिलाकर बनाया जाता है भक्तो को ये अति प्रिय होता है साथ ही श्री बाबा महाराज को यह भोजन बहुत प्रिय था इस प्रसादी का 14 तारीख से ही बनना प्रारंभ हो जाता है जिसमें भक्तों के सहयोग से इसका इसको बनाया जाता है जिसको बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर भक्त ग्रहण करते हैं क्योंकि इस पातल भाजी का भक्तों को पूरे साल इंतजार रहता है.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो