scriptएंटी इवेजन ब्यूरो की छापामार कार्रवाई, श्रीराम एग्रो ने जमा कराए 7.53 लाख  | Shriram Agro filed by 7.53 lakh | Patrika News

एंटी इवेजन ब्यूरो की छापामार कार्रवाई, श्रीराम एग्रो ने जमा कराए 7.53 लाख 

locationग्वालियरPublished: Oct 10, 2015 01:14:00 pm

वाणिज्यिक कर विभाग के एंटी इवेजन ब्यूरो की ओर से 30 सितंबर को आनंद नगर
स्थित श्रीराम एग्रो और श्रद्धा सीड्स पर छापामार कार्रवाई की थी।

anti evasion bureau

anti evasion bureau

ग्वालियर। वाणिज्यिक कर विभाग के एंटी इवेजन ब्यूरो की ओर से 30 सितंबर को आनंद नगर स्थित श्रीराम एग्रो और श्रद्धा सीड्स पर छापामार कार्रवाई की थी।

शनिवार को श्रीराम एग्रो के सीएंडएफ एजेंट हरीशंकर शर्मा ने विभाग के समक्ष टैक्स के रूप में 7.53 लाख रुपए जमा कर दिए हैं। वहीं श्रद्धा सीड्स की ओर से क्रय-विक्रय के बिल प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। हरीशंकर शर्मा ही इस फर्म के संचालक हैं। इस फर्म के लूज कागजातों को विभाग ने जब्त कर लिया है।

कृषि विभाग के एसडीओ अवधेश बिसोरिया भी वाणिज्यिक कर विभाग की टीम के साथ शुक्रवार को यहां पहुंचे थे। कृषि विभाग के मुताबिक फर्म के संचालक द्वारा बगैर लायसेंस के माल को विक्रय किया जा रहा है, इसके चलते उसकी जांच कृषि विभाग भी करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो