गाजे-बाजे के साथ रथ पर सवार होकर निकले खाटू वाले श्याम बाबा
ग्वालियरPublished: Sep 20, 2023 10:28:27 pm
राधा की हवेली के 12वे वार्षिकोत्सव के पहले दिन शहर के मुख्य मार्गों से निकली श्याम बाबा की निशान एवं शोभायात्रा


गाजे-बाजे के साथ रथ पर सवार होकर निकले खाटू वाले श्याम बाबा
ग्वालियर. लक्ष्मीगंज, बाई साहब की परेड स्थित राधा की हवेली के 12वे वार्षिकोत्सव की शुरूआत बुधवार को खाटू वाले श्याम बाबा की निशान एवं शोभायात्रा के साथ हुई। सुबह 11 बजे से अचलेश्वर मंदिर स्थित जीवायएमसी मैदान पर श्याम प्रेमी एकत्रित होना शुरू हो गए थे। यहां से खाटू श्याम बाबा की जोत जलाकर एवं आरती उतारकर गणेश वंदना के साथ बाबा की निशान एवं शोभायात्रा प्रारंभ हुई। करीब सात घंटे तक शहर के मुख्य मार्गों से गाजे-बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में 5 बड़े और 101 छोटे निशान लेकर श्याम प्रेमी चल रहे थे। निशान एवं शोभा यात्रा में सबसे आगे दो घोड़े पर सवार श्याम प्रेमी हाथों में ध्वजा लिए हुए थे, उनके पीछे श्रीजी का रथ और उसके पीछे डीजे के ट्रोले पर भजन गाते हुए श्याम प्रेमी चल रहे थे। इसके साथ ही एक ट्रोले पर फूलों से सजे खाटू श्याम बाबा रथ में चल रहे थे। शोभायात्रा में पीले एवं लाल रंग में साड़ी पहने महिलाएं पीले वस्त्रों में पुरूष हाथों में बाबा के निशान थामे चल रहे थे। जगह-जगह इस श्याम शोभायात्रा का मिष्ठान एवंं फल वितरित कर स्वागत किया गया।