scriptBANNED OF PLASTIC: सरकारी बाबूओं से नहीं छूट रहा पॉलीथिन का मोह | Patrika News
ग्वालियर

BANNED OF PLASTIC: सरकारी बाबूओं से नहीं छूट रहा पॉलीथिन का मोह

4 Photos
4 years ago
1/4

कलेक्ट्रेट कार्यालय में पॉलीथिन में चाय लेकर जाता कर्मचारी।

2/4

निगम कार्यालय में पॉलीथिन से कपों में चाय डालता निगमकर्मी।

3/4

मोतीमहल में पॉलीथिन में सामान ले जाता युवक।

4/4

कपड़े का थैला इस्तेमाल करने वालों को दिए धन्यवाद कार्ड
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पर्यावरण ग्रुप की ओर से शनिवार को ‘प्लास्टिक हटाओ-पर्यावरण बचाओ’ मुहिम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें व्यापारियों व आमजन को प्लास्टिक छोडऩे व कपड़े और कागज के थैले इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। साथ ही कपड़े के थैले इस्तेमाल करने वालों को धन्यवाद कार्ड भी दिया गया। इस मौके पर पर्यावरण ग्रुप के टीम समन्वयक अंशुमान शर्मा, एनडी वर्मा, महेंद्र शुक्ला, आरपी शर्मा, हेमंत कुशवाह, शिल्पा डोंगरा शर्मा आदि उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.