scriptसर, रिटर्न दाखिल करने की आखरी तारीख में धीमा क्यों हो जाता है पोर्टल? | Sir, why does the portal slow down on the last date of filing returns? | Patrika News
ग्वालियर

सर, रिटर्न दाखिल करने की आखरी तारीख में धीमा क्यों हो जाता है पोर्टल?

– जीएसटी से संबंधित समस्याओं को लेकर ग्वालियर डिवीजन टैक्स प्रेक्टिशनर ऐसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

ग्वालियरJan 23, 2020 / 11:13 pm

Narendra Kuiya

सर, रिटर्न दाखिल करने की आखरी तारीख में धीमा क्यों हो जाता है पोर्टल?

सर, रिटर्न दाखिल करने की आखरी तारीख में धीमा क्यों हो जाता है पोर्टल?

ग्वालियर. जीएसटी लागू हुए 29 माह का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। हर महीने पोर्टल की समस्याओं के कारण कारोबारियों को बेवजह विलंब फीस चुकाना पड़ रही है। रिफंड एवं पंजीयन बहाली में भी समस्या आ रही है। यदि इन समस्याओं को सुलझा लिया जाए तो सरकार को भी टैक्स कलेक्शन में परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। यह सभी बातें ग्वालियर डिवीजन टैक्स प्रेक्टिशनल ऐसोसिएशन ने ज्ञापन के जरिए जीएसटी कमिश्नर राघवेन्द्र सिंह इंदौर के नाम संयुक्त कमिश्नर यूएस बैस के समक्ष रखी। ज्ञापन देकर इसमें सुधार के साथ ही विविध रिटन्र्स की अंतिम तारीख में सुधार की मांग भी रखी गई। ज्ञापन देने वालों में संगठन के अध्यक्ष जेसी गोयल, सचिव अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष विद्या भूषण त्यागी, दिलीप शिवहरे, अंशुल जैन आदि शामिल थे।
ये रखीं समस्याएं
– जीएसटीआर-1 को ऑनलाइन प्रस्तुत करते समय सप्लाई की समरी पोर्टल पर 11 से 20 जनवरी तक ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहे थे।
– जीएसटीआर-3बी का रिटर्न दाखिल करे समय फीड किया गया डाटा सेव होने से काफी परेशानी हो रही है।
– कंपोजीशन डीलर के सीएमपी-8 में भी कई समस्याएं आ रही हैं।
– सर्वर के धीमे होने के कारण जीएसटीआर-9 एवं 9सी में फीड किया गया डाटा सेव होने में काफी दिक्कत आ रही है, इसकी तारीख 31 मार्च तक बढ़ाई जाए।
– जीएसटी हेल्प डेस्क पर करदाताओं की समस्याओं पर ठीक से जवाब नहीं मिल पा रहा है।
– पोर्टल के माध्यम से जीएसटी में क्लेम किए जाने वाले रिफंड की प्रक्रिया अत्यंत जटिल है। इसे सरल बनाया जाए।
– रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख में अक्सर पोर्टल की गति धीमी हो जाती है या फिर पोर्टल काम करना बंद कर देता है। ऐसे में करदाता अपना रिटर्न दाखिल कैसे करे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो