script

109 परिवारों ने गुजारी खौफ में रात, सुबह उठते ही हर आंख में थे आंसू और चेहरे पर मायूसी, देखें वीडियो

locationग्वालियरPublished: Jan 19, 2020 05:16:32 pm

Submitted by:

monu sahu

सोमवार को न्यायालय में पेश करना है कंप्लायंस रिपोट

Sirol Pahadi remove encroachment in police

109 परिवारों ने गुजारी खौफ में रात, सुबह उठते ही हर आंख में थे आंसू और चेहरे पर मायूसी

ग्वालियर। शहर के 109 परिवारों की शनिवार रविवार की रात खौफ के साए में गुजरी। सुबह छह बजते ही यहां रहने वाले हर परिवार की आंखों में आंसू और चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी। हर किसी के मुह से एक ही सवाल निकल रहा था कि अब क्या होगा। दरअसल हम बात कर रहे हैं सिरोल पहाड़ी पर किए अतिक्रमण को हटाने शनिवार की शाम और फिर सुबह पहुंची प्रशासन की टीम को देखते ही वहां रहने वाले लोगों की। बीती रात सिरोल पहाड़ी पर बसे लोगों को बेदखल करने में नाकाम रहें प्रशासन ने रविवार सुबह छह बजे से ही मोर्चा संभाल लिया। एडीएम किशोर कान्याल, एसडीएम अनिल बनवारिया, तहसीलदार शिवानी पांडेय व सीएसपी निवेदिता नायडू के नेतृत्व में पांच थानों के करीब एक सैंकड़ा पुलिस कर्मी और एक दर्जन से ज्यादा आरआई व पटवारियों की मौजूदगी में सिरोल पहाड़ी पर अवैध रूप से रह रहें लोगों को मौके से हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।