scriptSitting facility: Five additional rooms are ready in GDC College | बैठने की सुविधा: जीडीसी कॉलेज में पांच अतिरिक्त कक्ष बनकर हुए तैयार | Patrika News

बैठने की सुविधा: जीडीसी कॉलेज में पांच अतिरिक्त कक्ष बनकर हुए तैयार

locationग्वालियरPublished: Oct 02, 2023 12:38:31 am

Submitted by:

rishi jaiswal

उच्च शिक्षा विभाग ने विश्व बैंक के लोन के तहत जीडीसी में 5 कक्ष बनाए

बैठने की सुविधा: जीडीसी कॉलेज में पांच अतिरिक्त कक्ष बनकर हुए तैयार
बैठने की सुविधा: जीडीसी कॉलेज में पांच अतिरिक्त कक्ष बनकर हुए तैयार
धार. गल्र्स डिग्री कॉलेज (जीडीसी) में १.७ करोड़ रुपए की लागत से 5 कक्षों का निर्माण किया गया है। कॉलेज परिसर में बने नवीन भवन को हाउङ्क्षसग बोर्ड ने बनाया है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार वर्तमान में कॉलेज में अभी २७ कक्ष है। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर की २१ कक्षाएं संचालित होती थी। इसके अलावा 1 कक्ष प्राचार्य, लेखा विभाग, छात्रवृति, स्थापना सहित अन्य कक्ष है। छात्राओं की संख्या बढऩे के चलते अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता थी। कक्ष को लेकर उच्च शिक्षा विभाग को लिखा था। उच्च शिक्षा विभाग ने विश्व बैंक के लोन के तहत जीडीसी में 5 कक्ष बनाए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.