scriptशीतलहर का कहर, हुआ गलन का अहसास, आज स्कूलों की छुट्टी | situated in cold wave, the feeling of melt, today's school leave | Patrika News

शीतलहर का कहर, हुआ गलन का अहसास, आज स्कूलों की छुट्टी

locationग्वालियरPublished: Jan 28, 2019 01:28:54 am

Submitted by:

Rahul rai

दिन के साथ रात में भी सर्दी बढ़ गई है, दो दिन में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस गिर गया है

cold,wave

शीतलहर का कहर, हुआ गलन का अहसास, आज स्कूलों की छुट्टी

ग्वालियर। उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ हवा का रुख लगातार उत्तरी बना हुआ है। इससे ठिठुरन के साथ गलन का अहसास हो रहा है। रविवार को बादल साफ होने पर धूप निकली, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली, सर्द हवाएं लोगों को परेशान करती रहीं। दिन के साथ रात में भी सर्दी बढ़ गई है, दो दिन में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस गिर गया है। 25 जनवरी को 10.7 डिग्री सेल्सियस था, जो रविवार को घटकर 5.3 डिग्री रह गया। अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री दर्ज किया गया। जनवरी महीने में मौसम में काफी उतार-चढ़ाव हो रहा है।
पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान बढ़ रहा था, इससे रात में सर्दी कुछ कम हुई थी, लेकिन अब फिर न्यूनतम नीचे गिर रहा है, इससे रात में भी ठंड बढ़ गई है। उधर मौसम में आए बदलाव को देखते हुए कलेक्टर भरत यादव ने सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। सभी शासकीय और प्रायवेट स्कूल के पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी।
13 से गिरकर 5 डिग्री तक आया पारा
– 22 जनवरी – 13.3
– 23 जनवरी – 11.8
– 24 जनवरी – 11.8
– 25 जनवरी – 10.7
– 26 जनवरी – 8.8
– 27 जनवरी – 5.3
12 घंटे में ऐसे बदला तापमान
– सुबह 5.30 – 8.4
– सुबह 8.30 – 9.2
– सुबह 11.30 – 16.8
– दोपहर 2.30 – 18.4
– शाम 5.30 – 16.0

15 जनवरी को 2.4 पर था पारा
जनवरी महीने में15 जनवरी को सीजन का सबसे कम तापमान 2.4 डिग्री तक पहुंच चुका है। इसके बाद मौसम में बदलाव आ रहा है। इसके हफ्ते बाद 22 जनवरी को रात का पारा 13 डिग्री के ऊपर पहुंच गया था, जो अब फिर गिर गया है।
और बढ़ेगी सर्दी
मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार गोधा ने बताया कि अगले चौबीस घंटों में हवाएं चलने से सर्दी बढ़ेगी। सोमवार को धूप निकलने के साथ हवाएं भी चलेंगी। 30 जनवरी से फिर मौसम में बदलाव आएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो