scriptस्किट से दिखाया नेताओं के वादे का झूठ | Skit showed the lies of the leaders' promises | Patrika News

स्किट से दिखाया नेताओं के वादे का झूठ

locationग्वालियरPublished: Oct 17, 2019 12:02:39 pm

Submitted by:

Mahesh Gupta

जेयू के गालव सभागार में अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव

स्किट से दिखाया नेताओं के वादे का झूठ

स्किट से दिखाया नेताओं के वादे का झूठ

जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि किस तरह से चुनाव से पहले जनता से वायदे करते हैं और बाद में उन्हें कितना पूरा करते हैं, मंच से यही दिखाने की कोशिश युवा कलाकारों ने बहुत ही सुंदर तरीके से की। मौका था अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव के अंतिम दिन का। जेयू के गालव सभागार में बुधवार को राजनीतिक भ्रष्टाचार पर स्किट हुई, जिसमें युवाओं ने राजनीतिक भ्रष्टाचार पर सीधा कटाक्ष किया। इसमें बताया गया कि कई नेताओं को सामान्य ज्ञान की जानकारी तक नहीं होती, लेकिन वे जन प्रतिनिधि बन जाते हैं और जनता तक विकास की योजनाएं नहीं पहुंचा पाते। इसके अलावा क्ले मॉडलिंग, माइम और वन एक्ट प्ले में भी युवा कलाकारों ने अपने टैलेंट का परिचय दिया। जजेज के तौर पर अशोक आनंद, बृज किशोर दीक्षित, मदन मोहन दानिश, संजय अरोरा, अशोक सेंगर मौजूद रहे।
ये रहे विनर
माइम में प्रथम केआरजी कॉलेज, द्वितीय साइंस कॉलेज और तृतीय एमएलबी कॉलेज रहा। इसी प्रकार कोलाज में प्रथम निशा राजपूत, केआरजी कॉलेज, द्वितीय मुनेंद्र चौहान, माधव कॉलेज, तृतीय शिवानी गुर्जर, वीआरजी कॉंलेज रहे। वन एक्ट प्ले में प्रथम केआरजी, द्वितीय साइंस कॉलेज, तृतीय माधव कॉलेज रहा। स्किट में प्रथम केआरजी, द्वितीय साइंस कॉलेज और मिमिक्री में प्रथम एमएलबी, द्वितीय जेयू एसओएस रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो