ग्वालियर

स्मार्ट सिटी : प्रदेश में भोपाल के बाद ग्वालियर, पीछे छूटे इंदौर और जबलपुर

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के तहत शामिल किए गए 98 शहरों में अब काम के आधार पर रैंकिंग शुरू कर दी गई है…

ग्वालियरJun 20, 2018 / 06:54 pm

monu sahu

स्मार्ट सिटी : प्रदेश में भोपाल के बाद ग्वालियर, पीछे छूटे इंदौर और जबलपुर

ग्वालियर। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के तहत शामिल किए गए 98 शहरों में अब काम के आधार पर रैंकिंग शुरू कर दी गई है। पहली बार जारी की गई रैंकिंग में ग्वालियर को देश में 28 वां और मध्य प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। यह रैंकिंग स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा अभी तक के किए गए कार्यों की समीक्षा के बाद जारी की गई है। जिसमें काम का चयन, उसकी डीपीआर, टेंडर, वर्क ऑर्डर, काम शुरू करने और काम की निगरानी व भुगतान प्रक्रिया व काम समय सीमा में हो इस पर तय की गई है।
अफसरों की मानें तो शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा करीब 70 से अधिक बिंदुओं पर काम किया जाना है। इसमें से करीब 20 से अधिक बिंदुओं पर टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इनमें से करीब 15 बिंदुओं पर करीब 50 करोड़ से अधिक के काम शुरू हो गए हैं। इसी के चलते प्रदेश में हमेशा आगे रहने वाले शहर जबलपुर और इंदौर पीछे छूट गए हैं। हालांकि देश में दूसरे शहर जो हमसे छोटे हैं और आगे निकल गए हैं। वह हमारी प्रोग्रेस पर सवाल भी खड़े करते हैं।

यह काम जमीन पर चालू-
स्मार्ट सिटी के तहत शहर में नेहरू पार्क, लेडीज पार्क, कटोराताल, कंट्रोल कमांड सेंटर, वन सिटी वन एप, बाइक शेयरिंग आदि बिंदुओं पर टेंडर पूरे होकर कुछ पर काम शुरू हो चुका है और कुछ का शुभारंभ किया जा चुका है।
एमपी के यह शहर रहे रैंक में शामिल-

रैंक-शहर-कुल अंक
15-भोपाल-80.95
28-ग्वालियर-42.53
29-उज्जैन-41.92
31-इंदौर-38.74
34-जबलपुर-37.47
57 सागर-5.89
66 सतना-5.46


देश के टॉप 28 शहर-
रैंक-शहर का नाम- कुल प्राप्त अंक
1-नागपुर-259.96
2-बड़ोदरा-195.31
3-अहमदाबाद-190.96
4-पूणे-190.59
5-सूरत-179.33
6-रांची- 171.59
7-उदयपुर 133.05
8-भुवनेश्वर- 124.23
9-देवनागिरी- 104.29
10-एनडीएमसी-103.39
11-वाराणसी-99.52
12-कोटा-95.36
13-विशाखापटनम-88.28
14-कोयंबटूर-82.26
15-भोपाल-80.95
16-भागलपुर-78.04
17-अजमेर-75.23
18-राजकोट72.४८
19-जयपुर-64.95
20-ककिनाडा-58.70
21-वारंगाल-58.50
22-पटना-56.95
23-नामची-55.87
24-आगरा-53.91
25-पीम्परी चिनवाड़ा-52.81
26-टुमकुरू-44.30
27-कानपुर-43.51
28-ग्वालियर-42.53
29-उज्जैन-41.92
30-लुधियाना-40.87
31-इंदौर-38.74
32-वैल्लोर-38.11
33-बेलागवी-37.61
34-जबलपुर-37.48


इनका काम खराब-
78 -तिरुनेलवेली-0.99
79-टिरुचिरापल्ली-0.94
80-टूथूकुड़ी-0.90
81-झांसी-0.65
82-टिरुवनंतपुरम-0.52
83-जम्मु-0.39
84-सहारनपुर-0.34
85-अमृतसर-0.23
86-इंफाल-0.16
यह शहर जीरो पर-
87 वें नंबर पर आने वाले शहरों में काम जीरो रहा इनमें ईटानगर, कावाराटी, सिलवासा, डियू, बिहार सरीफ, गेंगटोक, श्रीनगर, अमरावती, जालंधर, मुजफ्फरपुर, करीमनगर, देरादून का नाम शामिल हैं। जो स्मार्ट सिटी की सूची में तो शामिल हैं लेकिन यहां पर अफ सरों ने काम शुरू नहीं किया है।

Hindi News / Gwalior / स्मार्ट सिटी : प्रदेश में भोपाल के बाद ग्वालियर, पीछे छूटे इंदौर और जबलपुर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.