scriptSmugglers brought gold worth 60 lakhs from Mumbai to Gwalior | तस्कर पेंसिल में छिपाकर मुंबई से ग्वालियर ले आए 60 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर जांच में पकड़े गए | Patrika News

तस्कर पेंसिल में छिपाकर मुंबई से ग्वालियर ले आए 60 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर जांच में पकड़े गए

locationग्वालियरPublished: Dec 04, 2022 12:14:32 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

कस्टम विभाग को चकमा देने के लिए तस्करों ने ग्वालियर एयरपोर्ट को चुना....

_1670080742.jpg
gold Smugglers

ग्वालियर। मुंबई से ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतरे चार तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है। इनसे करीब 60 लाख रुपए का एक किलो सोना और अरब की मुद्रा बरामद की गई है। एसपी अमित सांघी के अनुसार, शनिवार को मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट से सोना तस्करी की सूचना इंटेलिजेंस से मिली थी। इस पर सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट कौशलेंद्र सिंह और कस्टम अधिकारी एसके आर्या के साथ तालमेल कर यात्रियों की चैकिंग की गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.