कुछ दिन ठंडा रहने के बाद स्मैक कारोबार फिर पनपने लगा है। रविवार को इस कारोबार में निक्की राय निवासी किलागेट गिरफ्त में आया है। निक्की की शोरहत नशा बेचने वाले की है। पुलिस का कहना है निक्की लोकल नशा बेचने वालों से पुडिया लेकर बेचता रहा है। अब मैनपुरी से स्मैक लाकर खपा रहा है। निक्की फिर मैनपुरी से 90 ग्राम स्मैक लाया था। सागरताल पर उसकी डिलेवरी देने आया था, तब क्राइम ब्रांच और बहोड़ापुर पुलिस उसे ज्वाइंट ऑपरेशन में उठा लाई। उससे मिली स्मैक की कीमत 9 लाख बताई है।
बार्डर मीटिंग में तय हुई रणनीति, ठिकाने पकड़ से बाहर
एमपी, यूपी पुलिस की बार्डर मीटिंग में तय हो चुका है प्रदेश की सीमा की आड़ लेकर अपराध करने वालों पर दोनों प्रदेश की पुलिस ज्वाइंट आपरेशन में कार्रवाई करेगी। लेकिन नशा कारोबार बस्र्ट करने के लिए दोनों पुलिस इस एजेंडे पर आगे नहीं आई हैं। पिछले साल पुलिस ने 112 करोड़ की तस्करी कर लाई स्मैक पकड़ी थी। नशे की यह खेप तो सामने आई है। लेकिन जो खपाई गई उसका हिसाब किताब नहीं है। लगातार नशा तस्कर खुलासे कर रहे हैं इटावा, मैनपुरी और जालौन में स्मैक के बडे सप्लायर हैं। उनसे ही नशे की खेप लाकर यहां खपाते हैं। फिर भी उनके ठिकाने बस्र्ट नहीं हो रहे हैं।
नशा कारोबारी बने चुनौती
गिरफ्त में आए नशा तस्कर मैनपुरी में गौरव राजपूत, उरई का पप्पू खां, भिंड में अंकित चौहान, गोहद में पप्पू और लहार का बसेडिया समेत इटावा के नशा तस्करों के नाम और ठिकानों का खुलासा कर चुके हैं। पुलिस ने नशा सप्लायर्स के बारे में ठोस इनपुट मिलने की कई बार हामी भरी है। लेकिन इन पर शिकंजा नहीं कसा गया है।
एमपी, यूपी पुलिस की बार्डर मीटिंग में तय हो चुका है प्रदेश की सीमा की आड़ लेकर अपराध करने वालों पर दोनों प्रदेश की पुलिस ज्वाइंट आपरेशन में कार्रवाई करेगी। लेकिन नशा कारोबार बस्र्ट करने के लिए दोनों पुलिस इस एजेंडे पर आगे नहीं आई हैं। पिछले साल पुलिस ने 112 करोड़ की तस्करी कर लाई स्मैक पकड़ी थी। नशे की यह खेप तो सामने आई है। लेकिन जो खपाई गई उसका हिसाब किताब नहीं है। लगातार नशा तस्कर खुलासे कर रहे हैं इटावा, मैनपुरी और जालौन में स्मैक के बडे सप्लायर हैं। उनसे ही नशे की खेप लाकर यहां खपाते हैं। फिर भी उनके ठिकाने बस्र्ट नहीं हो रहे हैं।
नशा कारोबारी बने चुनौती
गिरफ्त में आए नशा तस्कर मैनपुरी में गौरव राजपूत, उरई का पप्पू खां, भिंड में अंकित चौहान, गोहद में पप्पू और लहार का बसेडिया समेत इटावा के नशा तस्करों के नाम और ठिकानों का खुलासा कर चुके हैं। पुलिस ने नशा सप्लायर्स के बारे में ठोस इनपुट मिलने की कई बार हामी भरी है। लेकिन इन पर शिकंजा नहीं कसा गया है।
स्मैक लाया तस्कर गिरफ्तार
स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार हुआ है। उससे 90 ग्राम स्मैक मिली है। उसे क्राइम ब्रांच के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में राउंडअप किया है। तस्कर ने यूपी से नशे की खेप लगाने का खुलासा किया है।
अमरसिंह सिकरवार बहोडापुर टीआई
स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार हुआ है। उससे 90 ग्राम स्मैक मिली है। उसे क्राइम ब्रांच के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में राउंडअप किया है। तस्कर ने यूपी से नशे की खेप लगाने का खुलासा किया है।
अमरसिंह सिकरवार बहोडापुर टीआई