कहीं रात में बंद, कहीं दिनभर जलती हैं एलईडी, विद्युत विभाग का दावा हर दिन ठीक हो रही 500 लाइटें
ग्वालियरPublished: Nov 22, 2022 06:14:51 pm
शहर में 26 करोड़ की लागत से मुख्य मार्गों व गली-मोहल्लों में 62 हजार स्मार्ट एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। लेकिन इनकी सही देखरेख नहीं होने से कहीं दिनभर जलती हैं, तो कहीं रातभर...


कहीं रात में बंद, कहीं दिनभर जलती हैं एलईडी, विद्युत विभाग का दावा हर दिन ठीक हो रही 500 लाइटें
ग्वालियर. शहर में 26 करोड़ की लागत से मुख्य मार्गों व गली-मोहल्लों में 62 हजार स्मार्ट एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। लेकिन इनकी सही देखरेख नहीं होने से कहीं दिनभर जलती हैं, तो कहीं रातभर बंद रहती हैं। निगम के विद्युत विभाग के अधिकारी हर दिन 500 लाइटें ठीक करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन हकीकत में प्रतिदिन 250 से 300 लाइटें ही सही हो रही हैं। बाकी लाइटें तीन-चार दिन तक सही नहीं हो पा रही हैं। अभी विद्युत विभाग के गोदाम में एलईडी लाइटों के ढेर लगे हुए हैं। स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा ईईएसएल कंपनी के साथ मिलकर शहर की सभी सड़कों पर 62 हजार स्मार्ट एलईडी लगाई गई थीं, लेकिन कंपनी के ठीक से काम नहीं कर पाने से उसे निगम के हैंड ओवर कर दिया गया।