ग्वालियर

शादी न होने से गुस्साए बेटे ने मां से की मारपीट, फिर लगाई आग

नगदी गांव की घटना, परिजनों ने आग बुझाकर कराया जिला अस्पताल में भर्ती

ग्वालियरSep 22, 2019 / 02:28 pm

monu sahu

शादी न होने से गुस्साए बेटे ने मां से की मारपीट, फिर लगाई आग

ग्वालियर। शादी न होने से परेशान एक युवक ने पहले मां के साथ मारपीट की फिर अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली। आनन-फानन में परिवार सहित आसपास के लोगों ने आग को बुझाया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार सुबह यह घटना जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव नगदी की है।
यह भी पढ़ें

प्रदेश के कद्दावर मंत्री ने एमपी कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले मैं कांग्रेस के साथ हूं

अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम नगदी निवासी रणवीर 23 वर्ष पुत्र मांगीलाल बैरवा की शादी नहीं हुई है। शादी न होने के कारण रणवीर परेशान रहता है। शनिवार को रणवीर ने शादी न कराने को लेकर घर में विवाद किया और मां के साथ मारपीट कर दी। गुस्से में आकर अपने ऊपर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा ली।
यह भी पढ़ें

बेटे की तेरहवीं के दिन पिता ने तोड़ा दम, अगले दिन मां भी चल बसी, जिसने भी सुना रह गया दंग

आग की लपटों में घिरे रणवीर की आग को आसपास के लोगो ने दौडकऱ बुझाया। लेकिन तब तक रणवीर काफी झुलस गया था। जिसे इलाज के लिए परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

18 साल बाद घर लौटा बेटा तो छलक आईं माता-पिता की आंखें, मां बोली भगवान एक बेटे को और भिजवा दे



Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.