scriptसूरज को मिला ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड-23 | Sooraj received the Global Excellence Award | Patrika News
ग्वालियर

सूरज को मिला ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड-23

अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में प्रदान किया

ग्वालियरAug 05, 2023 / 11:44 am

राहुल गंगवार

Global Excellence Award

अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में प्रदान किया

ग्वालियर. भारतीय दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के खिलाड़ी सूरज मनकेले को ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड-23 से नवाजा गया। यह अवार्ड नीति आयोग भारत सरकार द्वारा समृद्ध व भव्या फाउंडेशन के तत्वधान में जयपुर के सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में प्रदान किया गया।
सूरज अब तक लगभग 40 अंतरराष्ट्रीय मैच देश विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और लगभग 100 राष्ट्रीय मैचों में मध्य प्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। सूरज दुनिया के 101 मोस्ट इंस्पायरिंग पीपल ऑफ अर्थ में शामिल है। सूरज शासकीय स्कूल भदरोली मुरार ग्वालियर में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे और व शिक्षा के क्षेत्र में गरीब झुग्गी झोपड़ी बच्चों मजदूर बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का कार्य करते हुए समाज सेवा कर रहे हैं।
सम्मान समारोह में भारत के सभी प्रदेशों एवं विश्व के लगभग 15 देशों के इसमें कनाडा, साउथ अफ्रीका, रूस, ओमान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, दुबई, यूएसए, लंदन मॉरीशस आदि जगह से अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने लोग आए थे। यहां करीब 200 लोगों को यह अवार्ड प्रदान किया गया।
विविध क्षेत्रों से विभिन्न देशों से आए समाजसेवी साहित्यकार उत्कर्ष कलाकार प्रशासनिक वैज्ञानिक प्रबंधक संपादक प्रोफ़ेसर शिक्षाविद उद्योगपति एवं उनके विशिष्ट कार्यों के लिए यह अवार्ड उनके लिए अपने कार्यों के लिए लगभग 200 लोगों को यह प्रदान किया गया।

Hindi News / Gwalior / सूरज को मिला ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड-23

ट्रेंडिंग वीडियो