scriptSouth African President signs agreement, 12 leopards will come in Febr | दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने किए समझौते पर हस्ताक्षर, फरवरी में आएंगे 12 चीते | Patrika News

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने किए समझौते पर हस्ताक्षर, फरवरी में आएंगे 12 चीते

locationग्वालियरPublished: Jan 27, 2023 11:17:52 pm

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों के लिए कूनो नेशनल पार्क में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कूनो डीएफओ पीके वर्मा ने बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों को क्वॉरंटीन करने के लिए 10 छोटे बाड़े (एक बाड़े का आकार लगभग 150 वर्ग मीटर) तैयार किए जा चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने किए समझौते पर हस्ताक्षर,  फरवरी में आएंगे 12 चीते
दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने किए समझौते पर हस्ताक्षर, फरवरी में आएंगे 12 चीते
श्योपुर. चीता प्रोजेक्ट के तहत चार माह पहले नामीबिया से लाए गए 8 चीतों के बाद अब फरवरी माह में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए जाएंगे। इसके लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच समझौता (इंटर गवर्नमेंटल एग्रीमेंट) हो गया है। बताया गया है कि बीते रोज इस समझौते पर दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। जिसके बाद अब कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका चीतों का दूसरा जत्था आने का रास्ता साफ हो गया है।
शुक्रवार को भारत सरकार पत्र सूचना कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका ने चीता लाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के अनुसार फरवरी 2023 के दौरान 12 चीतों का एक प्रारंभिक जत्था दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया जाना है। फरवरी में 12 चीतों के आयात के बाद, अगले आठ से 10 वर्षों के लिए सालाना 12 चीतों को स्थानांतरित करने की योजना है। इस समझौता ज्ञापन की शर्तों की प्रासंगिकता सुनिश्चित करने हेतु इसकी हर पांच साल में समीक्षा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि भारत और नामीबिया से हुए समझौते के तहत 8 चीते गत 17 सितंबर को कूनो में लाकर बसाए जा चुके हैं।
कूनो नेशनल पार्क में तैयारियां पूरी
फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों के लिए कूनो नेशनल पार्क में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कूनो डीएफओ पीके वर्मा ने बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों को क्वॉरंटीन करने के लिए 10 छोटे बाड़े (एक बाड़े का आकार लगभग 150 वर्ग मीटर) तैयार किए जा चुके हैं। इसके साथ ही नए बाड़ों के आसपास सीसीटीवी कैमरे आदि लगाए जा चुके हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.