दंपत्ति को कुचलते हुए चली गई तेज रफ्तार कार
ग्वालियरPublished: Sep 26, 2022 02:36:09 pm
महिला की मौत, गाड़ी की पहचान नहीं, जलालपुर चौराहा के पास हादसा


जलालपुर चौराहा के पास हादसा
ग्वालियर. वाहनों की तेज रफ्तार पर पुलिस का काबू नहीं है। गाड़ियों की बेलगाम स्पीड लगातार बेकसूर लोगों की जान ले रही है। शनिवार को मुरैना जा रहे दंपती को भी एक गाड़ी कुचल गई। एक्सीडेंट जलालपुर चौराहे पर हुआ। इसमें महिला की मौत हो गई। जबकि पति घायल है।