scriptबास्केटबॉल खिलाड़ी दिखने लगे मैदान में | Sports news | Patrika News

बास्केटबॉल खिलाड़ी दिखने लगे मैदान में

locationग्वालियरPublished: May 29, 2020 11:45:02 pm

सात खेलों को शुरू करने की मिली स्वीकृति

sports news

sports news

ग्वालियर. खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने प्रदेश में खेल गतिविधियां शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में जिला खेल परिसर कम्पू में शुक्रवार शाम चार बजे खेल अधिकारी ने विभिन्न खेलों के कोचों से चर्चा की। जिला खेल परिसर में सात खेलों से शुरुआत होगी। बास्केटबॉल के खिलाड़ी शनिवार से मैदान में नजर आएंगे। जबकि हॉकी, क्रिकेट, बॉक्सिंग, मलखंब, वालीबॉल, कराते के खिलाड़ी एक जून से मैदान में आएंगे। खिलाडिय़ों को मैदान कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
जिला अधिकारी रामाराव नागले ने बताया, हॉकी, बास्केटबॉल, क्रिकेट और वालीबॉल में सिर्फ 12 खिलाडिय़ों को खेलने की अनुमति होगी जो चार समूह में खेलेंगे। बॉक्सिंग, मलखंब और कराते में खिलाडिय़ों को एक साथ खेलने की अनुमति नहीं होगी, यह सिर्फ डमी, पंचिंग बैग और किंकिग बैग के सहारे अभ्यास करेंगे। प्रशिक्षण के लिए सिर्फ 10 खिलाडिय़ों की ही अनुमति होगी। जिन खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जाएगा उनका चयन कोच करेगा। खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण के दौरान बॉल, जूते आदि सामान स्वयं लाना होगा जो दूसरे साथ साझा नहीं करेगा। बैठक में कोच नरेन्द्र तिवारी, माया परमार, रूपसिंह परिहार, इमरान खान, संगीता दीक्षित, सुशील शर्मा, एकता यादव, कोमल चव्हाण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो